For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एलपीजी की कीमतें बढ़ीं, 2.89 रुपये प्रत‍ि सिलेंडर महंगा हो गया

महंगाई की मार से त्रस्त जनता पर एक और बोझ डाल दिया गया है। आय द‍िन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतेहाशा बढ़ोत्तरी के बाद घरेलू गैस सिलेंडर एलपीजी के भी दाम बढ़ा दिए गए हैं।

|

महंगाई की मार से त्रस्त जनता पर एक और बोझ डाल दिया गया है। आय द‍िन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतेहाशा बढ़ोत्तरी के बाद घरेलू गैस सिलेंडर एलपीजी के भी दाम बढ़ा दिए गए हैं। इतना ही नहीं बता दें कि सीएनजी गैस के भी दाम बढ़ाए गए हैं। एलपीजी के सब्सिडी और गैर सब्सिडी दोनों सिलेंडरों के दाम बढ़ाए गए हैं।

 

सब्‍स‍िडी युक्‍त गैस सोमवार से 2.89 रुपये प्रत‍ि सिलिंडर महंगा हो गया है। कीमतों में यह बढ़ोतरी मुख्‍य तौर पर इंटरनेशनल मार्केट में कीमतें बढ़ने और व‍िदेशी मुद्रा व‍िन‍ियम दर में उतार-चढ़ाव के चलते की गयी है। बता दें कि दिल्‍ली में ब‍िना सब्‍स‍िडी वाले एलपीजी स‍िलिंडर की कीमतों में 59 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है।

दिल्ली में 59 रुपए बढ़कर 879 रुपए प्रति सिलेंडर

दिल्ली में 59 रुपए बढ़कर 879 रुपए प्रति सिलेंडर

देश की सबसे बड़ी फ्यूल रिटेलर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन आईओसी का कहना हैं कि इस बदलाव के बाद दिल्ली में सब्सिडी युक्त एलपीजी सिलिंडर की कीमत 502.24 रुपए हो जाएगी, जबकि अभी तक इसकी कीमत 499.51 रुपए थी। वहीं बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमतें दिल्ली में 59 रुपए बढ़कर 879 रुपए प्रति सिलेंडर हो जाएगी।

 

376.60 रुपए मिलेगी सब्सिडी

376.60 रुपए मिलेगी सब्सिडी

कंपनी का एक बयान में कहना हैं कि सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत पर वास्तिवक प्रभाव मात्र 2.89 रुपए प्रति सिलेंडर पड़ेगा। इसकी प्रमुख वजह उस पर जीएसटी का लगना है। अक्टूबर में ग्राहकों के खाते में 376.60 रुपए प्रति सिलेंडर सब्सिडी जमा की जाएगी जो सितंबर 2018 में 320.49 रुपए थी।

 

बढ़तें हुए दाम एक अक्‍टूबर से लागू
 

बढ़तें हुए दाम एक अक्‍टूबर से लागू

एयर फ्यूल (एटीएफ) की दर में 2650 रुपए प्रति किलोलीटर का इजाफा किया गया है। बढ़े हुए दाम एक अक्टूबर से लागू होंगे। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन की एक विज्ञप्ति के अनुसार मुंबई में एटीएफ का भाव 2650 रुपए प्रति किलोलीटर बढ़ गया है। एक किलोलीटर में 1000 लीटर होता है।

 

सीएनजी की कीमत 1.70 रुपये

सीएनजी की कीमत 1.70 रुपये

दिल्ली में सीएनजी की कीमत में भी बढ़त दर्ज की गई है। अब सीएनजी की कीमत 44.30 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है यानी कि सीएनजी की कीमत में 1.70 रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़त दर्ज हुई है।

 

 

English summary

LPG Cylinder Price Hiked From 1st October

Subsidized LPG has become costlier by Rs 2.89 per cylinder from Monday।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X