For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

फ‍िच: बैंकों के व‍िलय पर बैंकिंग क्षेत्र में सुधार की मंशा को दर्शाता

फिच रेटिंग्स ने शुक्रवार को कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा के विजया बैंक और देना बैंक के साथ विलय का प्रस्ताव सरकार की बैंकिंग क्षेत्र में कड़े सुधार की राह पर आगे बढ़ने की मंशा को दर्शाता है।

|

फिच रेटिंग्स ने शुक्रवार को कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा के विजया बैंक और देना बैंक के साथ विलय का प्रस्ताव सरकार की बैंकिंग क्षेत्र में कड़े सुधार की राह पर आगे बढ़ने की मंशा को दर्शाता है। पिछले हफ्ते सरकार ने बीओबी का मध्यम आकार के दो सरकारी बैंक विजया बैंक और देना बैंक में विलय करने की घोषणा की थी। विलय के बाद यह देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक होगा। तीनों बैंकों के निदेशक मंडल इस प्रस्ताव पर आगे बढ़ने की मंजूरी देने के लिए अलग-अलग बैठक करेंगे।

फ‍िच:  बैंकों के व‍िलय पर बैंकिंग क्षेत्र में सुधार की मंशा

इतना ही नहीं फिच ने अपने नोट में कहा कि बैंकों का एकीकरण सरकार की छोटे और कमजोर बैंकों से न‍िपटाने की रणनीति का हिस्सा है। यह बैंकिंग प्रणाली को बेहतर स्थिति में लाएगा। जो तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में सहायक हो। फिच रेटिंग्स का कहना हैं कि भारत सरकार का बीओबी का दो मध्यम आकार के सरकारी बैंकों के साथ विलय का प्रस्ताव, उसकी सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकिंग प्रणाली में कड़े सुधार लाने की इच्छाशक्ति को दिखाता है।

दूसरी ओर संभावना है कि बैंक ऑफ बड़ौदा में दोनों बैंकों का विलय हो जाए और उसके बाद यह देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा। इससे वह आईसीआईसीआई बैंक और पंजाब नैशनल बैंक को पीछे छोड़ देगा। हालांकि परिसंपत्तियों के मामले में वह भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक से पीछे ही रहेगा।

भविष्य के एकीकरण के लिए बीओबी का प्रस्तावित विलय एक प्रयोग होगा। इस विलय में कई तरह की जटिलताए हैं, जो हाल में भारतीय स्टेट बैंक और उसके 5 सहयोगी बैंक एवं भारतीय महिला बैंक के साथ हुए विलय से अलग है। उल्लेखनीय है कि देश में मौजूद 21 सरकारी बैंकों में से 11 भारतीय रिजर्व बैंक की त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई प्रणाली के दायरे में है। इसकी अहम वजह इन बैंकों का बढ़ता फंसा कर्ज, लाभ के स्तर पर बुरा प्रदर्शन और पूंजी का पर्याप्त स्तर से कम होना है।

Read more about: fitch company mergers बैंक
English summary

Bank Of Baroda Vijaya And Dena Bank Merger Plan Shows Govt Willingness

Modi government's intentions on banking reform strengthen; Fitch gave statement on the merger of three banks।
Story first published: Friday, September 28, 2018, 15:57 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X