For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

1100 प्‍वाइंट की गिरावट के बाद सेंसेक्‍स में सुधार, निफ्टी 11100 के ऊपर

शुक्रवार को दोपहर बड़ी ग‍िरावट के बाद बाजार संभला है। इंट्रा-डे में 1100 प्‍वाइंट्स गिरने के बाद सेंसेक्‍स में सुधार आया है। जबकि निफ्टी 11,100 के पार न‍िकल गया है।

|

शुक्रवार को दोपहर बड़ी ग‍िरावट के बाद बाजार संभला है। इंट्रा-डे में 1100 प्‍वाइंट्स गिरने के बाद सेंसेक्‍स में सुधार आया है। जबकि निफ्टी 11,100 के पार न‍िकल गया है। सेंसेक्‍स न‍िचले स्‍तर से 900 अंक‍ों पर सुधरा है। वहीं निफ्टी 289 अंक र‍िकवर किया है। वहीं हाउसिंग फाइनेंस कंपन‍ियों के शेयर टूटने से सेंसेक्‍स ऊपरी स्‍तर से 1495 प्‍वाइंट्स टूटकर 35993.64 के स्‍तर पर लुढ़क गया। वहीं निफ्टी ऊपरी स्‍तर से 480.35 प्‍वाइंट्स गिरकर 10,866.45 के स्‍तर पर आ गया।

 
1100 प्‍वाइंट की गिरावट के बाद सेंसेक्‍स में सुधार, निफ्टी

इन शेयरों में तेजी

 

कारोबार के दौरान आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आरआईएल, आईटीसी, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, ओएनजीसी, एसबीआई बढ़ा है। हालांकि यस बैंक, इंफोसिस, टीसीएस, मारुति गिरा है।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी

वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीददारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी तक उछला है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक चढ़ा है।

निफ्टी पर सभी इंडेक्स में बढ़त

आईटी को छोड़ निफ्टी पर सभी इंडेक्स में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। रुपए में मजबूती से आईटी शेयरों में गिरावट है। बैंक निफ्टी 0.71 फीसदी चढ़कर 26,464.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं ऑटो में 0.79 फीसदी, एफएमसीजी में 0.79 फीसलदी, मेटल में 2.03 फीसदी, फार्मा में 1.34 फीसदी, पीएसयू बैंक में 1.44 फीसदी और रियल्टी में 0.25 फीसदी की तेजी है।

Read in English:
English summary

Sensex Crashes 1500 Points From Days High Recovers Later

The Sensex has improved by 900 points from the lower level, The Nifty has recovered 289 points।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X