For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एसबीआई करीब 10 हजार एटीएम पर सोलर पैनल लगाएगा

भारतीय स्‍टेट बैंक देश के सबसे बड़ी बैंक ने पर्यावरण के संरक्षण की खातिर एक अहम कदम उठाया है। बैंक के अधिकारी ने इस बात की जानकारी मंगलवार को दी।

|

भारतीय स्‍टेट बैंक देश के सबसे बड़ी बैंक ने पर्यावरण के संरक्षण की खातिर एक अहम कदम उठाया है। बैंक के अधिकारी ने इस बात की जानकारी मंगलवार को दी।
वहीं बैंक के मुख्‍य व‍ित्त अधिकारी प्रंशात कुमार ने मंगलवार को कहा के मौजूदा समय में बैंक के तकरीबन 1200 एटीएम केंद्र और ऊर्जा से संचाल‍ित होते है।
वहीं उन्‍होंने इस बात की भी जानकारी दी कि अगले दो साल के दौरान यह संख्‍या बढ़ाई जायेगी। इन दो सालों में सोलर पैनलों की संख्या 10 हजार एटीएमों तक पहुंचाई जाएगी।

 
एसबीआई करीब 10 हजार एटीएम पर सोलर पैनल लगाएगा

वहीं भारतीय स्टेट बैंक लगातार पर्यावरण के संरक्षण की खातिर ऐसे कदम उठा रहा है। इससे पहले उसने देश भर में स्थ‍ित अपने 150 भवनों की छतों पर सोलर पैनल लगाया है। प्रशांत ने बताया कि अभी और भी ऐसे स्थान चिन्ह‍ित किए जा रहे हैं, जहां पर इन्हें इंस्टॉल किया जाएगा।
लक्ष्य ये हैं कि अगले साल तक बैंक की करीब 250 इमारतों पर सोलर पैनल लगाने का है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में एसबीआई इलेक्ट्र‍िक वाहनों के इस्तेमाल पर फोकस करेगा।

 

प्रशांत के मुताबिक पारंपरिक ईंधन का इस्तेमाल कम करने की खातिर बैंक 2030 तक अपने सभी वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलेगा। इस खातिर योजना बनाई गई है।

English summary

SBI To Install Solar Panel On 10 Thousand ATM Centres

State Bank of India is constantly taking such steps for conservation of the environment। Earlier, he has installed a solar panel on rooftops of 150 buildings located across the country।
Story first published: Thursday, September 20, 2018, 12:07 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X