For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बुधवार को सेंसेक्‍स 100 अंक मजबूत और निफ्टी 11300 के पार

बुधवार को शेयर की बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। रुपये में रिकवरी और एशियाई बाजारों में तेजी के चलते बुधवार का घरेलू बाजार भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

|

बुधवार को शेयर की बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। रुपये में रिकवरी और एशियाई बाजारों में तेजी के चलते बुधवार का घरेलू बाजार भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। सेंसेक्‍स 100 अंक के करीब मजबूत हो‍कर 37390 के स्‍तर पर रहा। जबकि अगर निफ्टी की बात करें तो 11300 का स्‍तर पार करने में कामयाब रहा है। कारोबार के दौरान मेटल और फार्मा शेयरों में अच्‍छी तेजी है। बैंक शेयरों में दबाव द‍िख रहा है। रुपया आज 27 पैसे मजबूती के साथ 72.71 के भाव पर खुला है।

 
बुधवार को सेंसेक्‍स 100 अंक मजबूत और निफ्टी 11300 के पार

इन शेयरों में आई तेजी

 

बता दें कि कारोबार में कोल इंडिया, सन फार्मा, आयशर मोटर, यस बैंक, डॉ रेड्डी, बलरामपुर चीनी मिल, टाटा स्टील, ग्रेनुअल्स और एमसीएक्स में तेजी है। वहीं, टाइटन, देना बैंक, यूको बैंक, पावरग्रिड, रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट, आईसीआईएल और किर्लोस्कर ऑयल इंजन में गिरावट है।

मंगलवार को रुपया 47 पैसे टूटकर 72.98 के रिकॉर्ड

डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया बुधवार को 27 पैसे मजबूत होकर 72.71 के भाव पर खुला। मंगलवार को रुपया 47 पैसे टूटकर 72.98 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था। कारोबारी सत्र के दौरान रुपये ने 72.99 का ​निचला स्तर भी टच किया। मंगलवार को दोपहर बाद खबरें आई कि क्रूड अभी और महंगा हो सकता है, जिसके बाद रुपये को लेकर सेंटीमेंट कमजोर हो गया। सऊदी अरब की ओर से भी संकेत मिले कि क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकता है।वहीं, ईरान के बयान के अनुसार क्रूड ऑयल के दामों में अभी और उछाल होने की संभावना है।

English summary

Stock Market Live Update Of 19 September

Due to recovery in rupee and accretion in the Asian markets, the domestic stock market is also trading on Wednesday।
Story first published: Wednesday, September 19, 2018, 9:59 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X