For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

फसल बीमा योजना क्‍लेम में देरी हुई तो इंश्‍योरेंस कंपनी देगी ब्‍याज

इंश्‍योरेंस कंपनी फसल बीमा योजना का फायदा देने में देर करती हैं तो उसे ब्‍याज देना होगा। बीमा कंपन‍ियों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत दावों के न‍िपटारे के मामले में देरी करने पर किसानों को 12

|

इंश्‍योरेंस कंपनी फसल बीमा योजना का फायदा देने में देर करती हैं तो उसे ब्‍याज देना होगा। बीमा कंपन‍ियों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत दावों के न‍िपटारे के मामले में देरी करने पर किसानों को 12 प्रतिशत ब्‍याज का भुगतान करना होगा। सरकार की ओर से जारी नये दिशान‍िर्देश में यह बात कही गयी है। हांलाकि ए‍क आधिकार‍िक बयान में क‍हा गया हैं कि सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा दावों के न‍िपटान में देरी होने की स्‍थिति में राज्‍यों और बीमा कंपनियों पर जुर्माना लगाने का प्रावधान शामिल करने का फैसला किया है।

 
फसल बीमा योजना क्‍लेम में देरी हुई तो ब्‍याज कंपनी देगी

वहीं इस बात की भी जानकारी दी गयी कि न‍िधार्रित अंत‍िम त‍िथि के दो माह बाद दावों का न‍िपटान करने पर देरी होने पर बीमा कंपनियां किसानों को 12 प्रतिशत ब्‍याज का भुगतान करेंगी। बीमा कंपनियों की ओर से अपनी मांग प्रस्‍तुत करने के लिए निर्धारित अंतिम तिथि के तीन माह बाद सब्सिडी में राज्‍य का हिस्‍सा जारी करने पर विलम्‍ब होने के कारण राज्‍य सरकारें 12 प्रतिशत ब्‍याज देंगी।

 

हांलाकि इस बात से अवगत करा दें कि रबी फसल के लिए अक्टूबर से लागू होंगी। इस स्कीम के तहत किसान 1.5 से 2 फीसदी प्रीमियम देता है। इस योजना के तहत 2017-18 में 4.84 करोड़ किसान ही पंजीकृत हुए। हालांकि राज्य, किसान और केंद्र सरकार का प्रीमियम 2017-18 में 25,178 करोड़ रुपए था। जिन किसानेों ने किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लोन ले रखा है उनको इस योजना में सीधे शामिल किया जाता है।

वहीं वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कृषि क्षेत्र की वृद्धि को बढ़ावा देने तथा इसे टिकाऊ एवं स्वावलंबी बनाने के लिए क्षेत्र में निवेश में सब्सिडी की जरूरत पर मंगलवार को बल दिया। उन्होंने कहा कि जहां तक अधिक संसाधन जुटाने की बात है, अर्थव्यवस्था को औपचारिक बनाने के इस संदर्भ में स्पष्ट परिणाम दिखाई देने लगे हैं। विभिन्न क्षेत्रों में पूंजी सृजन के लिए सरकार के पास पहले से अधिक संसाधन हाथ में रहने लगे हैं।

English summary

12 Percent Interest On Delay In Settling Claim For Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana

If farmers delay the payment of crop insurance, then the insurance company and the state government have to give 12 percent interest।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X