For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

भारतीय रेलवे: 40 ट्रेनों से फ्लेक्सी फेयर हटाने की तैयारी में

इंडियन रेलवे जल्‍द ही रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आ सकता है क्‍योंकि रेलवे 40 ट्रेनों से फ्लेक्सी फेयर हटाने की तैयारी में है।

|

इंडियन रेलवे जल्‍द ही रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आ सकता है क्‍योंकि रेलवे 40 ट्रेनों से फ्लेक्सी फेयर हटाने की तैयारी में है। टाइम्‍स ऑफ इंडिया की रिर्पोट के अनुसार नई पॉलिसी के हिसाब से रेलवे बांकी 102 ट्रेनों में यात्रा से 4 दिन पहले तक सीटों की बुकिंग पर फ्लेक्सी फेयर स्‍कीम के अंतर्गत 50 प्रतिशत तक डिस्‍काउंट देगा। आपको बता दें कि फ्लेक्सी फेयर की वजह से कभी-कभी ट्रेन की टिकटें एयरलाइन टिकटों से महंगी हो जाती हैं।

रेलवे: 40 ट्रेनों से फ्लेक्सी फेयर हटाने की तैयारी में

तो वहीं जिन ट्रेनों में 60 प्रतिशत से कम की बुकिंग होती है, उनके लिए एक ग्रेडेड डिस्‍काउंट उपलब्‍ध होगा। रिर्पोट के अनुसार फ्लेक्सी फेयर स्‍कीम को उन ट्रेनों से हटाया जा रहा है, जिनका यूटिलाइजेशन 50 प्रतिश है।

फ्लेक्सी फेयर स्‍कीम को 9 सितंबर 2016 को 44 राजधानी, 46 शताब्‍दी और 52 दुरंतो ट्रेनों के लिए लागू किया गया था। इस स्‍कीम के तहत एक तय संख्‍या में सीटें बुक होने के बाद किराए में 10 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक बढ़ोत्‍तरी होती है। आपको बता दें कि राजधानी और शताब्‍दी पूरी तरह से एसी ट्रेनें हैं, जबकि दुरंतों में एसी और नॉन-एसी दोनों तरह के कोच होते हैं।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार रेलवे और यात्रियों दोनों के हितों पर ध्‍यान दिया जा रहा है। यह विचार सीटों के ज्‍यादा से ज्‍यादा उपयोग के जरिए रेवेन्‍यू बढ़ाने के लिए है, न कि यात्रियों पर बोझ डालने के लिए। फ्लेक्सी फेयर स्‍कीम के आने के बाद एक साल के अंदर ही बुकिंग में 63 प्रतिशत का इजाफा हुआ, तो वहीं इस सेक्‍शन से रेलवे के रेवेन्‍यू में 17 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी हुई।

English summary

Railway Is Trying To Remove Flexi Fare Towards 40 Trains

Indian Railway is trying to remove Flexi Fare towards 40 trains.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X