जियो अपनी दूसरी सालगिरह मना रहा है और पूरे महीने के दौरान अपने उपभोक्ताओं को विभिन्न सरप्राइज दे रहा है। 16 जीबी के कॉम्प्लीमेंटरी डाटा के ऑफर के बाद अब जियो अपने यूजर्स को 100 रुपए में जबरजस्त प्लान दे रहा है। जिसमें आपको हर महीने फ्री वॉइस कॉलिंग की सुविधा और 42 जीबी डाटा प्रदान किया जा रहा है।

माइ जियो एप पर उपलब्ध है ऑफर
कंपनी ने इस ऑफर को माइ जियो एप पर उपलब्ध करा दिया है। इसके लिए जियो ने फोन पे के साथ पार्टनरशिप भी की है। तो आइए जानते हैं इस ऑफर के बारे में। जियो के इस ऑफर के तहत 399 रुपए वाले प्लान आपको सिर्फ 299 रुपए का ही पड़ेगा।

इस तरह से मिलेगा पहला डिस्काउंट
रिलायंस जियो 399 रुपए के प्लान को लेने पर 100 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट प्रदान कर रही है जिसे दो तरह से बांटा गया है। जिसमें पहला जियो यूजर्स को 50 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया। यह उन्हें मिलेगा जिनके पास पहले से माइ जियो एप से रिचार्ज करेंगे उन्हें रिचार्ज के पहले ही 50 रुपए का कैशबैक आ जाएगा।

इस तरह मिलेगा दूसरा डिस्काउंट
दूसरा 50 रुपए का कैशबैक फोन पे से पेमेंट करने पर मिलेगा। इस तरह से यूजर्स को 399 रुपए का प्लान सिर्फ 299 रुपए में मिल जाएगा। ये प्लान 3 महीने की वैद्यता के साथ आता है। जिसका मतलब यह हुआ कि ये प्लान हर महीने सिर्फ 100 रुपए में यूजर्स को मिल जाएगा। प्लान में फ्री वॉयस कॉल और 3 महीने के लिए हर महीने अनलिमिटेड डाटा 42 जीबी डाटा दिया जा रहा है।

ऑफर की वैलिडिटी
जियो कस्टमर 12 सितंबर से 21 सितंबर तक इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। इससे पहले भी जून में कंपनी ने इसी ऑफर को हॉलीडे हंगामा नाम से पेश किया था। 399 रुपए वाले प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है।