For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आईआरसीटीसी का जल्‍द ही नया नाम रखने की तैयारी

रेल व‍िभाग के द्वारा कुछ सुझाव भी दिए गये है। अधिकारी ने आईआरसीटीसी के बदले रेल ट्रेवल नाम रखने का सुझाव भी द‍िया। कुछ समय पहले तक आईआरसीटीसी सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी थी।

|

रेल व‍िभाग के द्वारा कुछ सुझाव भी दिए गये है। अधिकारी ने आईआरसीटीसी के बदले रेल ट्रेवल नाम रखने का सुझाव भी द‍िया। कुछ समय पहले तक आईआरसीटीसी सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी थी। बता दें कि वेबसाइट पर हर दिन 573,000 टिकट ब‍िकते हैं। इसके अलावा ये कंपनी ट्रेन में केटरिंग और पानी की बॉटल के कारोबार में ही है। इसके 3 करोड़ रज‍िस्‍टड्र यूजर्स हैं।

आईआरसीटीसी का जल्‍द ही नया नाम रखने की तैयारी

हालांक‍ि अभी यह तय नहीं क‍िया गया हैं कि नया नाम कब तक आ जाएगा। दूसरी ओर रेल मंत्रालय नए नामों की सूची बनाएगा। इसके बाद आगे की प्रक्रिया होगी। दरअसल नाम बदलने से शुरुआत में लोगों को द‍िक्‍कत हो सकती है। अभी इंटरनेट पर लोग आईआरसीटीसी लिख कर ही सर्च करते हैं। वहीं नाम बदलने के बाद नए नाम को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए रेलवे का मशक्कत करनी पड़ेगी।

इसके पहले मोदी सरकार ने आईआरसीटीसी को शेयर बाजार में लिस्ट करने की योजना बनाई थी पर बाद में इसे टाल दिया गया। हाल ही में कंपनी ने पेटीएम और मोबीक्विक के जरिए ट्रेन की टिकट बुक करने के लिए ऑफर का भी ऐलान किया है। ग्राहक अब पेटीएम पर भी अपना पीएनआर स्टेटस चेक कर पाएंगे। इसके आईआरसीटीसी के वेबसाइट पर दबाव कम होगा।

हालांकि बता दें कि आईआरसीटीसी के कई मोबाइल ऐप भी भी है। इसमें रेल कनेक्‍ट एप्‍प प्रमुख है। अगर सरकार आईआरसीटीसी का नाम बदलती है तो वेबसाइट का नाम भी बदलना पड़ सकता है। अभी इस बारे में अंतिम तौर पर कोई फैसला नहीं हुआ है।

English summary

Piyush Goel Asks To Change Name Of IRCTC

Railway can soon change the name of IRCTC, Railway Minister Piyush Goyal has sought suggestions from the Railway Ministry on the new name।
Story first published: Friday, September 7, 2018, 15:57 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X