For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे की मजबूती के साथ 71.95 के स्‍तर पर

शुक्रवार को रुपए में डॉलर के मुकाबले मामूली बढ़त देखने को मिली है। शुरुआती कारोबार में रुपया 4 पैसे की मजबूती के साथ 71.95 के स्‍तर पर खुला।

|

शुक्रवार को रुपए में डॉलर के मुकाबले मामूली बढ़त देखने को मिली है। शुरुआती कारोबार में रुपया 4 पैसे की मजबूती के साथ 71.95 के स्‍तर पर खुला। इसकी वजह यह है कि दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर थोड़ा कमजोर हुआ है। वर्तमान में भारतीय रुपया प्रति अमेरिकी डॉलर 71.77 के आसपास कारोबार कर रहा है।

डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे की मजबूती के साथ 71.95 पर

तो वहीं गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया दोपहर में 72 के स्‍तर को पार कर गया था। आपको बता दें कि पहली बार रुपया 72.11 के स्‍तर पर देखा गया। हालांकि थोड़ा संभलने के बाद कारोबार के अंत में यह 72 के स्‍तर से ठीक नीचे बंद हुआ।

इस साल डॉलर के मुकाबले रुपए में 13 प्रतिशत से ज्‍यादा कमजोरी आ चुकी है। तो वहीं 5 प्रतिशत की कमजोरी पिछले एक महीने में और 3 प्रतिशत की कमजोरी पिछले एक सप्‍ताह में आ चुकी है। 21 सत्रों में यह 70 से 72 डॉलर प्रति डॉलर हो गया है।

लगातार डॉलर की मांग ने ग्रीनबैक के मुकाबले भारतीय मुद्रा को हर समय कम कर दिया, लेकिन भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा डॉलर की आपूर्ति से कुछ समर्थन प्राप्त हुआ। इसके अलावा, अर्जेंटीना का पेसो और तुर्की का लीरा जैसे उभरते बाजारों की मुद्राओं में स्थिरता ने वसूली में मदद की।

रिर्पोट के अनुसार अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप अब जापान के साथ व्‍यापारिक मसलों पर बात करने वाले हैं। इससे डॉलर पर थोड़ा देखने को मिला। तो वहीं रॉयटर्स के पोल में एक्‍सपर्ट ने एक साल में डॉलर के मुकाबले रुपए की वैल्‍यू 70.42 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

English summary

Indian Rupee Recovers 26 Paise

The Indian rupee recovered 26 paise from the day's low point of 72.03 after a marginally higher opening at 71.99/dollar.
Story first published: Friday, September 7, 2018, 11:31 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X