For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बेंगलुरू हवाई अड्डा जल्द ही आपके बोर्डिंग पास के रूप में आपका चेहरा स्वीकार करेगा

बेंगलुरू में केम्पेगोड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पेपरलेस यात्रा के लिए पूर्ण समाधान रखने वाला पहला भारतीय हवाई अड्डा बनने वाला है। इस हवाई अड्डे से उड़ान के लिए जल्द ही बोर्डिंग पास की आवश्यक

|

बेंगलुरू में केम्पेगोड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पेपरलेस यात्रा के लिए पूर्ण समाधान रखने वाला पहला भारतीय हवाई अड्डा बनने वाला है। इस हवाई अड्डे से उड़ान के लिए जल्द ही बोर्डिंग पास की आवश्यकता नहीं होगी।

बता दें कि एयरपोर्ट के ऑपरेटर, अर्थात, बैंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआईएएल) ने एक बयान में कहा है कि बुधवार को पुर्तगाल के लिस्बन में विजन-बॉक्स के साथ एक पेपरलेस स्व-बोर्डिंग तकनीक लॉन्च करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। जो कि बॉयोमीट्रिक्स का उपयोग करता है। इसकी कार्यान्वयन वर्ष 201 9 की पहली तिमाही में पूरा हो जाएगा। जेट एयरवेज, एयर एशिया और स्पाइसजेट एयरलाइंस के यात्री पहले उपयोगकर्ता होंगे।

उड़ान के लिए जल्द ही बोर्डिंग पास की आवश्यकता नहीं होगी

वहीं विजन-बॉक्स की तकनीक से हवाईअड्डा भविष्य में तैयार हो जाएगा और इससे सरकार के डिजिट इंडियाप्रोजेक्ट में और मदद मिलेगी। समझौते का लक्ष्य बेंगलुरू हवाई अड्डे, पेपरलेस में उड़ान के बोर्डिंग के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया करना है। यह बोर्डिंग पास, पासपोर्ट और अन्य भौतिक दस्तावेजों को दिखाने के लिए लाइनों में इंतजार करने की आवश्यकता के बिना निर्बाध यात्रा भी करेगा। हालांकि विजन-बॉक्स के सीईओ मिगुएल लीटमैन ने कहा, "एशिया में यह पहला एंड-टू-एंड चेहरा पहचान-आधारित वॉथथ्रू अनुभव है और दुनिया में सबसे बड़ा है।

English summary

Bengaluru Airport Will Soon Accept Your Face As Your Boarding

A boarding pass will not be required soon to fly from Bangalore Airport।
Story first published: Friday, September 7, 2018, 12:57 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X