For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मुकेश अंबानी की र‍िलायंस ज‍ियो ने पूरे क‍िए दो साल

मुकेश अंबानी की र‍िलायंस ज‍ियो टेल‍िकॉम सेक्‍टर को वाकई हिला देने वाली कंपनी के दो साल पूरे हो चुके हैं। जी हां र‍िलायंस जियो ने ना स‍िर्फ टेल‍िकॉम सेक्‍टर में अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं बल्‍कि अपने इ

|

मुकेश अंबानी की र‍िलायंस ज‍ियो टेल‍िकॉम सेक्‍टर को वाकई हिला देने वाली कंपनी के दो साल पूरे हो चुके हैं। जी हां र‍िलायंस जियो ने ना स‍िर्फ टेल‍िकॉम सेक्‍टर में अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं बल्‍कि अपने इंटरनेट के जर‍िये हर भारतीय तक अपनी पहुंच बनाई है। बता दें कि जियो ने लोगों को कम कीमत में ज्‍यादा बेन‍िफ‍िट्स देकर इंटरनेट से जोड़ा है। यहीं मुख्‍य वजह हैं कि आज जियो टेल‍िकॉम सेक्‍टा की सबसे बड़ी कंपन‍ियों में से एक हैं।

 

अनलिमिटेड फ्री कॉल‍िंग

अनलिमिटेड फ्री कॉल‍िंग

फ्री वॉयस कॉल‍िंग भारत के ल‍िए सपने जैसा था। लेकिन जियो ने इसे सच कर दिखाया। ज‍ियो ने ट्रैर‍िफ प्‍लान्‍स के जर‍िये यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री कॉल‍िंग की सुव‍िधा प्रदान की है।

20 करोड़ जीबी से बढ़‍कर 370 करोड़ जीबी

20 करोड़ जीबी से बढ़‍कर 370 करोड़ जीबी

ज‍ियो की एंट्री के बाद से भारत में डाटा खपत प्रत‍ि महीने 20 करोड़ जीबी से बढ़‍कर 370 करोड़ जीबी हो गयी है। इसमें से जियो यूजर्स की बात करें तो 240 करोड़ जीबी डाटा प्रत‍ि महीने इस्‍तेमाल करते है। डाटा खपत के मामले में ज‍ियो के आने के बाद भारत पहली पसंद हो गयी है।

हालांकि क‍िसी भी टेक्‍नोलॉजी कंपनी के मुकाबले ज‍ियो ने सबसे तेज सब्‍सक्राइबर्स को जोड़ने का र‍िकॉर्ड कायम किया है। जियो ने 170 द‍िनों में प्रत‍ि सेकेंड 7 यूजर्स की दर से 100 म‍िल‍ियन यानी 10 करोड़ यूजर्स को अपने साथ जोड़ा है।

भारत में सबसे ज्‍यादा एलटीई कवरेज
 

भारत में सबसे ज्‍यादा एलटीई कवरेज

क‍िसी अन्‍य टेल‍िकॉम कंपनी की बात करें तो उसके मुकाबले जियो की भारत में सबसे ज्‍यादा एलटीई कवरेज है। ज‍ियो जल्‍द ही 99 फ‍ीसदी भारतीय जनसंख्‍या को कवर कर लेगा।
ज‍ियो के मुकाबले भारत ने प‍िछले 25 वर्षों में 2 जी कवरेज की तुलना में 4जी कवरेज का व‍िस्‍तार किया है।

English summary

Reliance Jio Successfully Completed 2 Years

How Reliance Jio has made a different identity in the market।
Story first published: Thursday, September 6, 2018, 11:21 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X