For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गोल्ड सेविंग बैं‍क अकाउंट खुलने से म‍िलेगा डबल फायदा

आपको जान कर खुशी होगी की जन-धन अकाउंट के बाद सरकार अब एक नया अकाउंट लाने की तैयारी में है। इस अकाउंट का नाम होगा गोल्ड सेविंग अकाउंट।

|

आपको जान कर खुशी होगी की जन-धन अकाउंट के बाद सरकार अब एक नया अकाउंट लाने की तैयारी में है। इस अकाउंट का नाम होगा गोल्ड सेविंग अकाउंट। यह अकाउंट भी आम अकाउंट की तरह बैंकों की ब्रांच में खुलेगा। कोई भी व्यक्ति इस अकाउंट को खुलवा सकेगा।

बता दें कि‍ हाल ही में नीति आयोग ने वित्त मंत्रालय से गोल्ड सेविंग अकाउंट शुरू करने की सिफारिश की है। इस पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।

कम से कम एक ग्राम सोने के बराबर की राशि

कम से कम एक ग्राम सोने के बराबर की राशि

बता दें कि गोल्ड सेविंग अकाउंट की खासियत होगी कि आप बैंक में जाकर पैसे जमा करेंगे। लेकिन आपके पासबुक पर राशि की जगह सोने की मात्रा चढ़ेगी। जैसे आपने बैंक में जाकर 15,000 रुपए जमा किए और सोने की कीमत 30,000 प्रति 10 ग्राम चल रही है तो आपके खाते में 5 ग्राम सोना चढ़ जाएगा। हालांकि कम से कम एक ग्राम सोने के बराबर की राशि बैंक में जमा करना पड़ेगा। ये भी पढ़ें 

ग्राहकों को जरूरत के समय गोल्ड सेविंग अकाउंट

ग्राहकों को जरूरत के समय गोल्ड सेविंग अकाउंट

हालांकि सिफारिश के मुताबिक ग्राहकों को जरूरत के समय गोल्ड सेविंग अकाउंट से रकम या सोना दोनों ही निकालने की सुविधा मिलेगी। आपके खाते में एक किलोग्राम सोना है, बाजार भाव के मुताबिक उसकी कीमत उस दिन 30 लाख रुपये है। तो आप चाहे तो बैंक से 30 लाख रुपये ले या एक किलोग्राम सोना निकाल सकते है यह आप पर निर्भर करता है।

 

आम सेविंग एकाउंट की तरह गोल्ड सेविंग एकाउंट

आम सेविंग एकाउंट की तरह गोल्ड सेविंग एकाउंट

बता दें कि आम सेविंग एकाउंट की तरह गोल्ड सेविंग एकाउंट पर ब्याज भी मिलेंगे। यह आपके खाते में जुड़ता जाएगा। ब्याज की दर बाद में तय होगी। गोल्ड बांड की तरह आपको रकम वापस लेने के लिए एक निर्धारित समय तक इंतजार नहीं करना होगा। आप जब चाहे बैंक की शाखा में जाकर सोना या रकम निकाल सकते हैं।

कोई कैपिटल गेन टैक्स नहीं

कोई कैपिटल गेन टैक्स नहीं

इस बात की जानकारी दे कि आपको मिलने वाले ब्याज या अतिरिक्त सोने पर कोई कैपिटल गेन टैक्स नहीं लगेगा। रकम जमा करने के दौरान उस दिन सोने के बाजार भाव के हिसाब से आपके खाते में सोने की मात्रा चढ़ेगी। इसमें जीएसटी व इंपोर्ट शुल्क जुड़ा होगा। रकम निकालने के दौरान उस दिन सोने के बाजार भाव के हिसाब से आपको राशि या सोने लेने का विकल्प दिया जाएगा।

English summary

Modi Government Propossed Gold Saving Account

Option to get a gold savings account, money or gold to open for everyone।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X