For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

फ्लाइट में इंटरनेट सुव‍िधा के ल‍िए सरकार तैयार

देश भर के हवाई यात्रियों को जल्द ही एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। बता दें कि अक्टूबर से पूरे देश में यात्री सफर के दौरान मोबाइल फोन और वाई-फाई का इस्तेमाल कर सकेंगे।

|

देश भर के हवाई यात्रियों को जल्द ही एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। बता दें कि अक्टूबर से पूरे देश में यात्री सफर के दौरान मोबाइल फोन और वाई-फाई का इस्तेमाल कर सकेंगे। दूरसंचार मंत्रालय जल्द ही इस संबंध में अधिसूचना को जारी करने जा रहा है। हालांकि विभाग ने इस संबंध में दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की सभी सिफारिशों को मान ली है।

दो माह में लाइसेंस देने का काम हो सकता है पूरा

दो माह में लाइसेंस देने का काम हो सकता है पूरा

इस बात की जानकारी दें कि टेलीकॉम मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट में इंटरनेट की सुविधा के लिए लाइसेंस दिए जाएंगे। लाइसेंस की प्रक्रिया जल्द ही पूरी हो जाएगी। वहीं उन्होंने बताया कि अगले दो माह में टेलीकॉम व एयरलाइंस कंपनियों को लाइसेंस देने का काम पूरा हो जाएगा।

5 करोड़ रुपये से अधिक की लागत हो सकती

5 करोड़ रुपये से अधिक की लागत हो सकती

हालांकि 30000 फीट ऊंची फ्लाइट में इंटरनेट क्नेक्टिविटी के लिए एयरलाइंस कंपनियों को अपने हवाई जहाज में तकनीकी मोडिफिकेशन करवाना होगा। वहीं इस काम की लागत 5 करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है। बता दें कि मोडिफिकेशन के लिए एयरप्लेन को पांच-सात दिनों के लिए ग्राउंड पर रखना होगा। ऐसे में उन्हें अलग से नुकसान उठाना पडे़गा।

फ्लाइट में इंटरनेट बहाल करने पर बढ़ेगी लागत

फ्लाइट में इंटरनेट बहाल करने पर बढ़ेगी लागत

वहीं टेलीकॉम कंपनियों ने बताया कि उन्हें भी यह देखना होगा कि घने जंगल जैसी जगहों वाले इलाके में कनेक्टिविटी कैसे कायम रहेगे। टेलीकॉम कंपनी के अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट में इंटरनेट की सुविधा मिलने में साल भर तक का समय लग सकता है। उन्होंने बताया कि शुल्क को लेकर भी समस्या खड़ी हो सकती है। क्योंकि फ्लाइट में इंटरनेट बहाल करने पर उनकी लागत बढ़ेगी।

English summary

The Government Is Ready For Internet Facility In Flight

Telecom Commission has approved the Internet connectivity proposal in the flight two months ago।
Story first published: Friday, August 24, 2018, 11:18 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X