For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एचडीएफसी लाइफ ने लांच किया क्‍लिक टू प्रोटेक्‍ट 3 डी प्‍लस का नया वर्जन

बता दें कि एचडीएफसी स्‍टैंडर्ड लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनी ने अपने फ्लैगशिप टर्म प्रोडक्‍ट क्लिक टू प्रोटेक्‍ट 3 डी प्‍लस का नया वर्जन लांच किया है। कस्‍टमर की जरुरतों को ध्‍यान में रखते हुए प्‍लान की मै

|

बता दें कि एचडीएफसी स्‍टैंडर्ड लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनी ने अपने फ्लैगशिप टर्म प्रोडक्‍ट क्लिक टू प्रोटेक्‍ट 3 डी प्‍लस का नया वर्जन लांच किया है। कस्‍टमर की जरुरतों को ध्‍यान में रखते हुए प्‍लान की मैच्‍योरिटी की अधिकतम उम्र बढ़ा कर 75 साल से 85 साल कर दी गई। इसके अलावा प्‍लान के तहत पॉलिसी टर्म 40 से बढ़ा कर 50 साल तक कर दिया गया है।

 एचडीएफसी लाइफ ने लांच किया क्‍लिक टू प्रोटेक्‍ट 3 डी प्‍लस

लाइफलांग ऑप्‍शन के त‍हत प्रीमियम पेमेंट बढ़ाई गयी

क्‍लिक टू प्रोटेक्‍ट 3 डी प्‍लस के नए वर्जन में क्र‍िट‍िकल इलनेस राइडर की वैल्‍यू को बढ़ा कर 1.5 करोड़ रुपये कर द‍िया गया है। वहीं लाइफलांग ऑप्‍शन के त‍हत प्रीमियम पेमेंट करने की अवधि बढ़ा कर 75 साल तक कर दी गई है। जबकि बहुत से कस्‍टमर 55 साल या 60 साल की उम्र से अधिक काम नहीं करते हैं उनके लिए ल‍िम‍िटेड पे ऑप्‍शन भी उपलब्‍ध है। जबकि प्रोडक्‍ट का नया वर्जन कंपनी के सभी प्‍लेटफॉर्म और चैनल पर उपलब्‍ध है।

ऑप्‍शन चुनने की ज्‍यादा स्‍वतंत्रता

एचडीएफसी लाइफ के सीनियर ईवीपी, चीफ एक्‍चुअरी एंड अप्‍वायंटेड एक्‍चुअरी, एचडीएफसी लाइफ श्रीनिवासन पार्थ सारथी ने कहा कि क्लिक टू प्रोटेक्‍ट 3डी प्‍लस अब ज्‍यादा ऑप्‍शन की पेशकश कर रहा है। वहीं इससे कस्‍टमर को अपनी जरूरत के मुताबिक ऑप्‍शन चुनने की ज्‍यादा स्‍वतंत्रता है।

वहीं 3डी का मतलब डेथ, डिजीज और डिसएबिलिटी से है। कॉमन टर्म प्‍लान सिर्फ डेथ बेनेफिट मुहैया कराता है प्रोडक्‍ट व्‍यापक कवर मुहैया कराता हे। इस प्‍लान के तहत पॉलिसी धारक की डिसएबिलिटी और क्रिटिकल इलनेस का शिकार होने पर प्रीमियम माफ करने ओर लंप सम बेनेफिट का ऑप्‍शन है।

English summary

HDFC Life Launched New Term Plan

HDFC Life launches new version of Click to Protect 3D Plus, Policy Term Now 50 Years।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X