For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पीएम मोदी ने केरल बाढ़ प्रभावित लोगों को 500 करोड़ रुपये देने का एलान किया

केरल के कई क्षेत्रों में लगातार मूसलाधार बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो गई है। लोगों को काफी द‍िक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीमा कंपनियों को केरल में बाढ

|

केरल के कई क्षेत्रों में लगातार मूसलाधार बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो गई है। लोगों को काफी द‍िक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीमा कंपनियों को केरल में बाढ़ से प्रभावित परिवारों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत जल्‍द से जल्‍द मुआवजा जारी करने के निर्देश दिए हैं।

 

इसके लिए बीमा कंपनियों को नुकसान के आकलन के लिए विशेष कैंप लगाने को कहा गया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने फसल बीमा योजना के तहत किसानों को के क्‍लेम का जल्‍द से जल्‍द निस्‍तारण करने के लिए निर्देश भी जारी किए हैं।

प्रधानमंत्री केरल के दौरे पर

प्रधानमंत्री केरल के दौरे पर

आपको इस बात से अवगत करा दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल के दौरे पर हैं। उन्‍होंने बाढ़ की वजह से हुए नुकसान को देखते हुए केरल को 500 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।

इन्‍श्योरेंस कंपनियां देंगी जल्द क्लेम

इन्‍श्योरेंस कंपनियां देंगी जल्द क्लेम

वहीं भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने इस संबंध में बीमा कंपनियों को बाढ़ प्रभावित लोगों के क्‍लेम का निस्‍ताररण जल्‍द से जल्‍द करने को कहा है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि बारिश के कारण हुए हादसों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। दूसरी ओर सुरक्षा बल बाढ़ प्रभावित इलाके से लोगों को निकालने का काम कर रहे हैं।

क्‍लेम का प्रॉसेस आसान बनाए
 

क्‍लेम का प्रॉसेस आसान बनाए

इरडा ने अपने दिशा-निर्देश में कहा है कि यह सुनिश्चित करने के लिये तत्काल कार्रवाई शुरू करें कि क्लेम दावें सही हैं और उनका जल्द से जल्द निपटारा किया जाए। नियामक ने इंश्योरेंस कंपनियों से कहा कि मौत से जुड़े क्लेम में, जहां शव नहीं मिलने की स्थिति में मृत्यु प्रमाणपत्र प्राप्त करना मुश्किल है। वहां इस तरह के मामलों में तय प्रक्रिया अपनाने का सुझाव दिया है। साथ ही साप्ताहिक आधार पर हर सोमवार को दावों के निपटाने की रिपोर्ट देने के लिए भी कहा है।

 

English summary

PM On Kerala Flood Visit

PM's instructions, compensation to flood affected people soon, farmers will get compensation under crop insurance scheme
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X