For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

देश का विदेशी पूंजी भंडार 1.82 अरब डॉलर घटा

देश का विदेशी पूंजी भंडार 10 अगस्त को समाप्त सप्ताह में 1.82 अरब डॉलर घटकर 400.88 अरब डॉलर हो गया, जो 27,621.1 अरब रुपये के बराबर है।

|

देश का विदेशी पूंजी भंडार 10 अगस्त को समाप्त सप्ताह में 1.82 अरब डॉलर घटकर 400.88 अरब डॉलर हो गया, जो 27,621.1 अरब रुपये के बराबर है। वहीं भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 1.94 अरब डॉलर घटकर 376.26 अरब डॉलर हो गया, जो 25,930.9 अरब रुपये के बराबर हैं।

 
देश का विदेशी पूंजी भंडार 1.82 अरब डॉलर घटा

बता दें कि बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिंग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है। आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार 20.69 अरब डॉलर रहा, जो 1,409.6 अरब रुपये के बराबर है।

 

इस दौरान, देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 92 लाख डॉलर घटकर 1.46 अरब डॉलर हो गया, जो 101.1 अरब रुपये के बराबर है। जबकि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 92 लाख डॉलर घटकर 2.45 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 169.5 अरब रुपये के बराबर है।

English summary

Countrys Foreign Capital Reverse Decrease To 1.82 Billion Dollar

The country's foreign capital reserves decreased by dollar 1.82 billion to dollar 400.88 billion in the week ended August 10, which is equivalent to 27,621.1 billion rupees
Story first published: Saturday, August 18, 2018, 10:40 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X