For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रुपए में आई गिरावट के चलते स्‍मार्टफोन, टीवी और फ्र‍िज के बढ़ेंगे दाम

रूपए की विन‍िमय दर में गिरावट के चलते लागत बढ़ने से मोबाइल फोन निर्माता कंपन‍ियां और टिकाऊ उपभोक्‍ता कंज्‍यूमर डयूरेबल प्रोडक्‍ट बनाने वाली कंपन‍ियां च‍िंत‍ित है और आगामी कुछ दिनों में मोबाइल फोन की द

|

रूपए की विन‍िमय दर में गिरावट के चलते लागत बढ़ने से मोबाइल फोन निर्माता कंपन‍ियां और टिकाऊ उपभोक्‍ता कंज्‍यूमर डयूरेबल प्रोडक्‍ट बनाने वाली कंपन‍ियां च‍िंत‍ित है और आगामी कुछ दिनों में मोबाइल फोन की दाम में बढ़ोतरी कर सकती है। वहीं, टिकाऊ उपभोक्‍ता सामान बनाने वाली कंपनियां भी त्‍योहार सीजन शुरु होने से पहले कीमतें बढ़ाने का मूड बना रही हैं।

 

डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हो रहा

डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हो रहा

आपको बता दें कि डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हो रहा है। अगर विदेश से कोई चीज आयात करते हैं तो अब हमें डॉलर के मुकाबले ज्यादा रुपए देने होंगे। मान लीजिए पहले 1 डॉलर की कीमत 65 रुपए थी। उस समय अगर कोई प्रोडक्ट विदेश से आयात किया तो हमें 65 रुपए देने होते थे। अभी डॉलर की कीमत 70 रुपए तो उसी प्रोडक्ट को आयात करने के लिए 70 रुपए देने होंगे।

मोबाइल फोन की लागत में वृद्धि होगी
 

मोबाइल फोन की लागत में वृद्धि होगी

जैसा कि इंटेक्स टेक्नोलॉजीज (इंडिया) की निदेशक निधि मार्कण्डे ने कहा, 'डॉलर में मजबूती के साथ हम बाजार की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। डॉलर के और भी मजबूत होने की आशंका है। जिससे मोबाइल फोन की लागत में वृद्धि होगी और परिणामस्वरूप हैंडसेट की कीमत में वृद्धि होगी।' कोमियो इंडिया के सीईओ और निदेशक संजय कलीरोना ने कहा कि कच्चे माल की लागत बढ़ने से भारतीय मोबाइल बाजार पहले से ही दबाव में है। बहुत कम मार्जिन में परिचालन कर रहे हैं। डॉलर में मजबूती से दबाव और बढ़ सकता है।

32 इंच और इससे बड़े टीवी सैट के दाम बढ़ाने की घोषणा

32 इंच और इससे बड़े टीवी सैट के दाम बढ़ाने की घोषणा

इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन के चेयरमैन पंकज महिंद्रू ने कहा कि पूरी तरह से तैयार इकाई (सीबीयू) का आयात कम होने से कुछ राहत है क्योंकि अधिकांश काम स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है। यह शुरुआती यानी सस्ते फोन खंड के लिये चुनौती खड़ी करेगा।
ऐसे में सोनी, पैनासोनिक और गोदरेज ने कहा कि रुपए की चाल पर करीब से नजर रख रही हैं क्योंकि रुपया डॉलर के मुकाबले 70.32 रुपए प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निम्नतम स्तर पर पहुंच गया है। रुपए में गिरावट से आयात बिल बढ़ा है। पिछले महीने ही कुछ कंपनियों ने रुपए में गिरावट के चलते 32 इंच और इससे बड़े टीवी सैट के दाम बढ़ाने की घोषणा की थी।

English summary

Smartphone Tv Fridge Like Consumer Durable To Cost More Due To Weak Rupee

Products like smartphones, TVs and fridges can be expensive from the rupee weakness।
Story first published: Friday, August 17, 2018, 13:35 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X