For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ज‍ियो गीगाफाइबर के लिए र‍ज‍िस्‍ट्रेशन शुरू

रिलायंस ज‍ियो की हाई स्‍पीड इंटरनेट सर्विस जियो गीगाफाइबर के ल‍िए रज‍िस्‍ट्रेशन कल से शुरु हो गई है। इसके लिए कंपनी ने एक डेड‍िकेटेड माइक्रो वेबसाइट तैयार की है। और तो आप इसके जरिए रजिस्‍ट्रेशन

|

रिलायंस ज‍ियो की हाई स्‍पीड इंटरनेट सर्विस जियो गीगाफाइबर के ल‍िए रज‍िस्‍ट्रेशन कल से शुरु हो गई है। इसके लिए कंपनी ने एक डेड‍िकेटेड माइक्रो वेबसाइट तैयार की है। और तो आप इसके जरिए रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं। ये रज‍िस्‍ट्रेशन कनेक्‍शन के ल‍िए नहीं, बल्‍कि कंपनी को ये बताने के लिए है कि आप कनेक्‍शन लेने के लिए द‍िलचस्‍पी द‍िखा रहे हैं। कंपनी उन जगहों पर सर्व‍िस सबसे पहले देगी, जहां से ज्‍यादा रज‍िस्‍ट्रेशन मिले होंगे।

जियो गीगाफाइबर के ल‍िए ऐसे करे रज‍िस्‍ट्रेशन

जियो गीगाफाइबर के ल‍िए ऐसे करे रज‍िस्‍ट्रेशन

  • रज‍िस्‍टर करने के ल‍िए सबसे पहले आपको कंपनी की ऑफ‍िशियल गीगाफाइबर की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहीं पेज पर आपको ऐड्रेस एंटर करने का ऑप्शन मिलगा यहां चेंज बटन को क्लिक करना है। यहां आपको अपना ऐड्रेस दर्ज करके सबमिट करना है।
  • बता दें कि सबमिट करने पर आपको अपना नाम और फोन नबंर देना होग, फोन पर ओटीपी भेजा जाएगा जिसे यूज करते हुए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
  • इसके बाद एक कनफर्मेशन नोटिफिकेशन मिलेगा यानी आपने जियो गीगाफाइबर के लिए अपनी दिलचस्पी दिखा दी है। हालांकि इसी पेज पर आप एक से ज्यादा ऐड्रेस डाल सकते हैं।
  • गौरतलब है कि फिलहाल कंपनी ने जियो गीगाफाइबर के लिए रजिस्ट्रेशन पेज ही दिखाया है। अभी किसी भी तरह के प्लान, टैरिफ और ऑफर के बारे में नहीं लिखा है।
  •  

    क्या होंगे प्लान?

    क्या होंगे प्लान?

    आपको जानकारी दे कि कंपनी ने अब तक कोई प्लान या पैक्स के बारे में नहीं बताया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ज‍ियो ग‍ीगाफाइबर प्लान की शुरुआत 500 रुपये से हो सकती है। उम्मीद की जा रही है जियो सिम के प्लान की तरह यह भी पहले कुछ महीने फ्री हो सकता है।

    इसके लिए टेस्ट यूजर्स से बतौर सिक्योरिटी 4500 रुपये लिए जाने हैं। ये पैसा राउटर के लिए होता है जो उनके घर में लगाया जाता है। हालांकि जब सर्विस यूज नहीं करनी है इसे लौटा कर सिक्योरिटी मनी वापस ले सकते है।

     

    जियो गीगाफाइबर क्‍या है ?

    जियो गीगाफाइबर क्‍या है ?

    ज‍ियो गीगाफाइबर टु द होम यानी एफटीटीएच पर आधार‍ित है। एफटीटीएच का मतलब यह है कि अगर आपको इंटरनेट सर्व‍िस चाहिए तो आपके घर तक एक केबल द‍िया जाएगा।

     

English summary

Jio Gigafiber Registration Starts Now

jio GigaFiiber not only will the Internet, but Giga TV and Smart Home Solutions will also work।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X