For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एक्‍सिस बैंक की 350-400 नई शाखाएं खुलेंगी

एक्सिस बैंक निजी क्षेत्र के चालू वित्त वर्ष में 350 से 400 नयी शाखाएं खोलेगा। बता दें फिलहाल बैंक की 3,800 शाखाएं हैं। एक्सिस बैंक के खुदरा बैंकिंग के कार्यकारी निदेशक राजीव आनंद ने यहां संवाददाताओ

|

एक्सिस बैंक निजी क्षेत्र के चालू वित्त वर्ष में 350 से 400 नयी शाखाएं खोलेगा। बता दें फिलहाल बैंक की 3,800 शाखाएं हैं। एक्सिस बैंक के खुदरा बैंकिंग के कार्यकारी निदेशक राजीव आनंद ने यहां संवाददाताओं से कहा हैं कि राष्ट्रीय स्तर पर फिलहाल हमारी 3,800 शाखाएं हैं। जबक‍ि पिछले साल हमने 400 नयी शाखाएं खोली थी। हमारा अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष में हम 350 से 400 नयी शाखाएं खोलेंगे। पहली तिमाही में 76 नयी शाखाएं खोली हैं।

 
एक्‍सिस बैंक की 350-400 नई शाखाएं खुलेंगी

ग्रामीण इलाकों में शाखाएं खोलने की जरूरत
तेलंगाना में बैंक की 123 शाखाएं और 731 एटीएम हैं। वहीं आनंद ने कहा कि महानगरों तथा शहरी क्षेत्रों में डिजिटलीकरण तेजी से हो रहा है, लेकिन परिभाषा के हिसाब से देखा जाए तो अर्द्धशहरी और ग्रामीण इलाकों में इसकी रफ्तार सुस्त है। ऐसे में एक्सिस बैंक को वहां शाखाएं खोलने की जरूरत है।

 

बैंक पर मोबाइल बैंकिंग खर्च सालाना
इस दौरान उनसे पूछा गया था कि क्या डिजिटलीकरण की वजह से बैंक के एटीएम और शाखाओं की संख्या कम होगी। उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक पर मोबाइल बैंकिंग खर्च सालाना आधार पर 90 प्रतिशत बढ़कर 71,444 करोड़ रुपये हो गया। वहीं उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया के प्रति प्रतिबद्धता के चलते पहली तिमाही में बैंक में कुल लेनदेन में 70 प्रतिशत डिजिटल तरीके से हुए।

Read more about: axis bank बैंक
English summary

Axis Bank Will Open 350-400 New Branches In FY 18-19

Private sector Axis Bank currently has 3,800 branches at the national level, Last year 400 new branches were opened।
Story first published: Thursday, August 9, 2018, 10:52 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X