For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गाड़ी खरीदना हुआ म‍हंगा, 1 से 5 फीसदी तक बढ़ाई रज‍िस्‍ट्रेशन फीस

अगर आप बिहार से हैं तो यह खबर आप‍के ल‍िए मायने रखती है। जी हां बिहार में अब दो और चार पह‍िया वाहन खरीदना महंगा हो जाएगा। राज्‍य में वाहनों के एक्‍स शोरूम मूल्‍य के आधार पर पंजीकरण शुल्‍क को सरका

|

अगर आप बिहार से हैं तो यह खबर आप‍के ल‍िए मायने रखती है। जी हां बिहार में अब दो और चार पह‍िया वाहन खरीदना महंगा हो जाएगा। राज्‍य में वाहनों के एक्‍स शोरूम मूल्‍य के आधार पर पंजीकरण शुल्‍क को सरकार ने बढ़ा द‍िया है। मुख्‍य मंत्री नीतीश कुमार की अध्‍यक्षता में राज्‍य मंत्रीपर‍िषद की बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए मंत्रीमंडल सच‍िवालय के प्रधान सच‍िव अरूण कुमार स‍िंह ने मंत्रीपरिषद को इसकी जानकारी दी। वहीं उन्‍होंने बताया कि सरकार ने एक्‍स शोरूम कीमत पर लगने वाले टैक्‍स को 1 से 5 फीसदी तक बढ़ा दिया है। बता दें आपको क‍ि यह बढ़ोतरी अगले मा‍ह से लागू है।

गाड़ी खरीदना हुआ म‍हंगा, 1 से 5 फीसदी तक बढ़ाई

1 लाख रुपए की एक्‍स शोरूम कीमत पर 8% रजिस्‍ट्रेशन फीस लगेगी सरकार के फैसले से एक लाख रुपये मूल्य तक की मोटरसाइकिल, टैक्सी, मोटर कैब एवं मैक्सी कैब पर एकमुश्त कर वाहन के एक्स-शोरूम मूल्य का 8 प्रतिशत, 1 लाख रुपये मूल्य से लेकर 8 लाख रुपये मूल्य तक के वाहनों पर 9 प्रतिशत, 8 लाख रुपये मूल्य से अधिक और 15 लाख रुपये के मूल्य तक के वाहनों पर 10 प्रतिशत और 15 लाख रुपये के मूल्य तक के वाहनों पर एक्स-शोरूम मूल्य का 12 प्रतिशत की दर से 15 वर्षों के लिए होगा।

चौकीदारों का वर्दी भत्‍ता बढ़कर हुआ 5000 रुपएवहीं बताया गया हैं कि मंत्रिपरिषद ने चौकीदारों के वर्दी भत्ता को सालाना 3000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये किए जाने को भी मंजूरी प्रदान कर दी है। किसान सलाहकार योजना के लिए वित्त वर्ष 2018-19 में 94.05 करोड़ रुपये की योजना के कार्यान्वयन को स्वीकृति प्रदान कर दी है। व‍ित्त वर्ष 2018-19 में राज्‍य योजना मद के अंतर्गत पटना अतिथिगृह के एनेक्‍सी भवन, स्‍टाफ कार्टर एवं डोरमेट्री के न‍िमार्ण कार्य के लिए कुल 30.50 करोड़ रुपये के तकनीकि अनुमोद‍ित प्राक्‍कलन की प्रशासनिक स्‍वीकृत‍ि प्रदान कर दी है। कुल 25 व‍िषयों पर व‍िचार व‍िमर्श कर उन्‍हें मंजूरी प्रदान की है।

Read more about: income tax टैक्‍स
English summary

Bihar Cabinet Increases Registration Fees

Buying a car in this state is expensive, increasing the registration fee by 1 to 5 percent
Story first published: Wednesday, August 8, 2018, 13:53 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X