For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एचडीएफसी बैंक सुरक्षा को मद्देनजर स‍िस्‍टम को अपडेट कर र‍हा

एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। हम आपकों बता दें कि आज से HDFC बैंक का मोबाइल एप्‍प बंद हो जाएगा। दरअसल, एचडीएफसी बैंक सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए अपने पूरे सिस्टम को अपडेट कर रह

|

एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। हम आपकों बता दें कि आज से HDFC बैंक का मोबाइल एप्‍प बंद हो जाएगा। दरअसल, एचडीएफसी बैंक सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए अपने पूरे सिस्टम को अपडेट कर रहा है। इसके बाद HDFC बैंक के मोबाइल बैंकिंग यूजर्स अपनी मौजूदा एप्‍प का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। एचडीएफसी बैंक की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा कारणों से बैंक अपने एप्‍प को अपडेट कर रहा है। इस बार बड़े स्तर पर ऐप को सुरक्षित बनाने का काम किया जा रहा है। ऐसे में अगर किसी यूजर के पास मौजूदा ऐप है तो वह आज से काम करना बंद कर देगा।

 

बैंक के द्वारा मैसेज भी भेजे गए

बैंक के द्वारा मैसेज भी भेजे गए

हालांकि एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को मैसेज भेजकर इसकी सूचना दी है। जिसमें इस बात की सूचना काफी अच्‍छे तरह से दी गयी थी सभी ग्राहक 2 अगस्त तक अपना एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग ऐप अपडेट नहीं करते, तो 2 तारीख की रात के 12 बजे के बाद यानी आज (3 अगस्त) से मौजूदा एप्‍प काम करना बंद कर देगा। इस तरह आप आज से 3 तारीख से आप इस एप्‍प के जरिये कोई भी बैंक से जुड़ा लेन-देन नहीं कर सकेंगे।

 

एप्‍प को चालू रखने के लिए क्या करें
 

एप्‍प को चालू रखने के लिए क्या करें

गूगल प्ले स्टोर पर जाकर जब आप इस ऐप को डाउनलोड करेंगे तो यूजर्स को वॉट्स न्‍यू सेक्शन में यह अलर्ट दिखाई देगा कि अगर आप ऐप को सुविधापूर्वक इस्तेमाल करना चाहते हैं तो 2 अगस्त तक ऐप को अपडेट करना अनि‍वार्य था। वहीं अगर किसी कारणवश नहीं कर पाएं तो 3 अगस्त से पुरानी ऐप काम करना बंद कर देगी। एचडीएफसी बैंक ने अपडेटेड एप्‍प में कई नए फीचर एड किए गए हैं। ऑनलाइन लेने-देन के मुताबिक इसे सुरक्षित बनाने पर बैंक ने ज्यादा ध्यान दिया है।

 

बैंक ने ट्वीट कर दी जानकारी

बैंक ने ट्वीट कर दी जानकारी

एचडीएफसी बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर भी इसकी जानकारी दी है। ऐसे में अगर आप भी एचडीएफसी का मोबाइल बैंकिंग एप्‍प इस्तेमाल करते हैं, तो इसे अपडेट करा दें।

 

एप्‍प में क्‍या-क्‍या कर सकते हैं ?

एप्‍प में क्‍या-क्‍या कर सकते हैं ?

 

  • यूट‍िल‍िटी बिल्‍स, क्रेड‍िट कार्ड समेत कई अन्‍य ब‍िल्‍स का पेमेंट 
  • अकाउंट और फ‍िक्‍स्‍ड ड‍िपॉजिट की समरी
  • पैसों का लेन-देन
  • क्रेड‍िट कार्ड अप्‍लाई करना
  • एमपासबुक
  • चेक का स्‍टेटस भी जान सकते हैं 
  • चेक का पेमेंट भी रुकवा सकते हैं

 

क‍िन- किन बैंकों का एप्‍प है

क‍िन- किन बैंकों का एप्‍प है

एचडीएफसी बैंक के अलावा गूगल प्‍ले स्‍टोर पर एक्‍सिस बैंक‍, पीएनबी, एसबीआई, आईसीआईसीआई, यस बैंक, स‍िटी बैंक, कोटेक महिंद्रा, यून‍ियन बैंक जैसे बैंकों की एप्‍पस भी मौजूद हैं।

 

 

English summary

HDFC Bank Is Now Going To Shut Older Mobile App

HDFC Bank is updating its entire system in view of security ।
Story first published: Friday, August 3, 2018, 17:34 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X