For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI के उपभोक्ताओं के लिये जियो लाया स्पेशल ऑफर

By Ajay Mohan
|

मुंबई। अगर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई में आपका खाता है और साथ ही आप रिलायंस जियो के भी कस्टमर हैं, तो आपको डबल फायदा हो सकता है। जी हां क्योंकि जियो और एसबीआई ने अपने साझा उपभोक्ताओं को स्पेशल कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिये अनुबंध किया है।

SBI के उपभोक्ताओं के लिये जियो लाया स्पेशल ऑफर

जियो पेमेंट बैंक को लॉन्च करने के बाद अब जियो ने डिजिटल पेमेंट व ट्रांजैक्शन की बेहद आकर्षक व सुगम सुविधा एसबीआई के खाताधारकों के लिये शुरू की है। इस डिजिटल पार्टनरशिप के साथ जियो से कहीं अधिक फायदा एसबीआई को होने वाला है। इस नई सुविधा के चलते एसबीआई के ग्राहकों की संख्‍या कई गुनी बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। इस पार्टनरशिप में एसबीआई ने अपने प्रॉडक्‍ट YONO को आगे रखा है। योनो पर आपको हर प्रकार के बैंकिंग सॉल्‍यूशन मिल सकते हैं।

अब योनो के डिजिटल बैंकिंग सॉल्‍लयूशन के सभी फीचर माईजियो प्लेटफॉर्म पर उपलब्‍ध होंगे। माईजियो जिस पर अब तक आप सिनेमा, धारावाहिक, समाचार, खेल, स्‍वास्‍थ्‍य, आदि से जुड़े कंटेंट को देख पाते थे, उसी में अब बैंकिंग फीचर भी आपको मिलेगा। इसके अंतर्गत आप डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे।

खास बात यह है कि इस अनुबंध के बाद जियो के वो कस्‍टमर जो अबतक एसबीआई के ग्राहक नहीं है, वह भी इसके उत्पादों की ओर आकर्षक हो सकेंगे।

जियो प्राइम कस्‍टमर के लिये बहुत खुछ खास

जियो के सभी उपभोक्ताओं को डिजिटल बैंकिंग के ढेर सारे विकल्‍प इसके अंदर दिखाई देंगे, लेकिन जियो के प्राइम कस्‍टमर के लिये इसमें खास ऑफर होंगे। ये ऑफर रिलायंस रिटेल, रिलायंस ट्रेंड, रिलायंस ज्‍वेल्‍स, व जियो के अन्‍य ब्रांड पार्टनर्स की ओर से होंगे।

रिवॉर्ड प्‍वाइंट्स भी होंगे इंटीग्रेट

एसबीआई बैंकिंग या कार्ड पर पर मिलने वाले रिवॉर्ड प्‍वाइंट्स भी जियो के इस ऐप में समाहित हो सकेंगे। यानी रिवॉर्ड प्‍वाइंट रीडीम करते समय आपके पास इसमें उपलब्‍ध ऑफरों के लाभ उठाने के विकल्‍प भी मौजूद होंगे।

गौरतलब है कि गुरुवार को इस अनुबंध की घोषणा एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने की। इस दौरान रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी मौजूद थे।

सबसे बड़ा बैंक सबसे बड़े नेटवर्क के साथ

साझेदारी पर बोलते हुए, एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा, "डिजिटल बैंकिंग में नेतृत्व के साथ भारत के सबसे बड़े बैंक के रूप में, हम दुनिया के सबसे बड़े नेटवर्क जियो के साथ साझेदारी करने पर बेहद खुश हैं। साझेदारी सभी क्षेत्रों में पारस्परिक रूप से फायदेमंद हैं यह एसबीआई ग्राहकों के लिए बेहतर अनुभवों के साथ डिजिटल फुट-प्रिंट को बढ़ाएगी।"

वहीं मुकेश अंबानी ने कहा, "एसबीआई ग्राहक आधार का स्तर दुनिया भर में बेजोड़ है। एसबीआई और जियो के ग्राहकों की सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए, रिटेल इकोसिस्टम के साथ जियो अपने बेहतर नेटवर्क और प्लेटफार्मों का उपयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है।"

Read more about: reliance jio sbi बैंक
English summary

Jio Prime to accelerate digital transactions by SBI customers

Post operationalization of Jio Payments Bank, Jio and SBI are deepening their partnership to bring next generation bilateral frictionless experience with exclusive digital Banking, Payments and Commerce journeys for their customers.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X