For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

RIL का मुनाफा 9485 करोड़ और जियो को 612 करोड़ का प्रॉफिट

यहां पर आपको रिल और रिलायंस जियो का वित्‍त वर्ष 2019 की पहली तिमाही का रिजल्‍ट बताएंगे।

|

वित्‍त वर्ष 2019 की पहली तमिाही में रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के नतीजे उम्‍मीद के अनुसार ही रहे हैं। पहली तिमाही में RIL का मुनाफा 4.5 प्रतिशत बढ़ गया है। इस दौरान कंपनी को 9485 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। पिछले साल की पहली तिमाही में RIL को 9079 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। तो वहीं इस दौरान टेलिकॉम वर्टिकल जियो का मुनाफा 612 करोड़ रुपए हो गया है। रिल का GRM 11 डॉलर प्रति बैरल रहा है।

RIL का मुनाफा 9485 करोड़ और जियो को 612 करोड़ का प्रॉफिट

इसके अलावा RIL का जीआरएम तिमाही आधार पर घटकर 10.50 डॉलर प्रति बैरल रहा है। वित्‍त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में यह 11 डॉलर प्रति बैरल और तीसरी तिमाही में 11.60 डॉलर प्रति बैरल, दूसरी तिमाही में 12 डॉलर प्रति बैरल था। तो वहीं कंपनी का एबिटडा मार्जिन 16 प्रतिशत रहा है।

वित्‍त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में RIL की आय 90537 करोड़ से बढ़कर 1.29 लाख करोड़ रुपए हो गई है। पहली तिमाही के दौरान रिटेल की आय 2.2 गुना बढ़कर 25890 करोड़ रुपए हो गई है। इस दौरान पेटकैम की आय 58 फीसदी बढ़ी है। पेटकैम की एबिट में 94.9 फीसदी बढ़त रही है।

अगर जियो की बात करें तो वित्‍त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में 612 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। जबकि वित्‍त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में जियो को 510 करोड़ और तीसरी तिमाही में 504 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। जियो का एबटिडा मार्जिन 38.8 प्रतिशत रहा है जो वैल्‍यू में 3147 करोड़ रुपए है। साथ ही जियो का एवरेज रेवेन्‍यू प्रति यूजर 134.5 रुपए हो गया है।

English summary

Q1 Profit Of RIL And Jio

Here you will read the Q1 Profit of RIL and Jio in Hindi.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X