For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आज 14 पैसे की तेजी के साथ खुला रुपया

सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी आई है। डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की तेजी के साथ 68.70 रुपये पर खुला है। वहीं हम आपको बता दे क‍ि शुक्रवार को रुपया रिकॉर्ड निचले स्‍तर पर पहुंचने के

|

सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी आई है। डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की तेजी के साथ 68.70 रुपये पर खुला है। वहीं हम आपको बता दे क‍ि शुक्रवार को रुपया रिकॉर्ड निचले स्‍तर पर पहुंचने के बाद कुछ रिकवर हुआ था। हम आपको बता दे कि बीते सत्र में रुपया 21 पैसे की तेजी के साथ 68.84 पर बंद हुआ था। रुपये में आज की तेजी के पीछे सबसे बड़ा कारण है बैंकों और निर्यातकों की तरफ से डॉलर की बिकवाली। ब्रोकरेज फर्म एंजेल ब्रोक‍िंग ने कहा "अगले हफ्ते, हम उम्मीद करते हैं कि अमेरिकी डॉलर की कीमतें 68.60-68.70 के दायरे में रहेंगी। "

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आज 14 पैसे की तेजी के साथ खुला रुपया

हांलाकि 68.60 के नीचे लगातार कारोबार करने के बाद रुपये में 68.30 के भाव पर सपोर्ट लेवल है। इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपया 68 के स्तर पर भी जा सकता है। यानी आगे भी रुपये के मजबूती होने के संकेत बन रहे हैं।
वहीं एंजेल की रिपोर्ट का कहना है कि 69.30-69.40 के नीचे रुपये के लुढ़कने के मौके बेहद कम हैं। लेकिन 69.40 के ऊपर लगातार ट्रेडिंग होने से हो सकता है कि यह 70.30 तक भी फिसल जायेंगी। हम आपको बता दें कि इस बीच, शुरुआती सत्र में सेंसेक्स 100 अंक से अधिक या 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 36,608 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 40.70 अंक, या 0.37 फीसदी, 11,050.90 पर था।

English summary

Today Big Update Rupee Against The Dollar

Rupee today against the dollar open money with the rise of 14 paise,
Story first published: Monday, July 23, 2018, 14:16 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X