For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

₹100 के नए नोट के लिए ATM पर खर्च होंगे 100 करोड़ रुपए

एटीएम ऑपरेशन इंडस्‍ट्री के अनुसार नए 100 रुपए के नोटों की वजह से देश के 2.4 लाख मशीनों को रीकैलिब्रेट करने पर 100 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

|

जैसा कि आप सब जानते हैं कि गुरुवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने 100 रुपए के नए नोट का नमूना लोगों के सामने पेश किया था। नए नोट का आकार मौजूदा 100 रुपए के नोट से अलग होगा और इसके लिए एटीएम को रिकैलिब्रेट करना होगा। एटीएम ऑपरेशन इंडस्‍ट्री के अनुसार नए नोटों की वजह से देश के 2.4 लाख मशीनों को रिकैलिब्रेट करने पर 100 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

 
₹100 के नए नोट के लिए ATM पर खर्च होंगे 100 करोड़ रुपए

आपको बता दें कि हाल ही में 200 रुपए का नया नोट जारी किया गया था और इसके लिए भी एटीएम को रिकैलिब्रेट करना पड़ा था। जानकारों का कहना है कि 200 रुपए के नोट के लिए सभी एटीएम को रिकैलिब्रेट करने का काम खत्‍म भी नहीं हुआ है कि अब 100 रुपए का नया नोट आ गया है।

 

इंडस्‍ट्री लॉबी कैटमी के डायरेक्‍टर और FSS के प्रेसिडेंट वी बालासुब्रमण्‍यन ने कहा है कि हमें 100 रुपए के नए नोट के लिए एटीएम को रिकैलिब्रेट करना होगा। जिसमें से भारत में करीब 2.4 लाख एटीएम हैं और हमें सभी को रिकैलिब्रेट करना होगा।

साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि नए और पुराने दोनों नोटों की मौजूदगी भी एक चुनौती है। हिताची पेमेंट सर्विसेज के मैनेजिंग डायरेक्‍टर लोनी एंटनी ने कहा कि 100 रुपए के नए नोटों के लिए सभी एटीएम को रीकैलिब्रेट करने में 100 करोड़ रुपए की लागत आएगी और इसमें 12 महीने का समय लग सकता है।

English summary

Need Rs 100 Crore To Recalibrate ATMs For New 100 notes

ATM operations industry said for Rs 100 new notes an investment of Rs 100 crore will be required to recalibrate the country's 2.4 lakh machines.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X