For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

100 रुपए का नया नोट, जानें इस गुलाबी रंग की नोट के फीचर्स

भारतीय रिजर्व बैंक जल्‍द ही 100 रुपए का नया नोट बदलने वाला है। अब नए नोट का रंग बैगनी होगा और इस पर वैश्विक धरोहर में शामिल गुजरात की ऐतिहासिक रानी की बाव की झलक देखने को मिलेगी।

|

भारतीय रिजर्व बैंक ने 100 रुपए का नया नोट जारी कर दिया है अब यह नोट जल्‍द ही आपके समक्ष होंगे। अब नए नोट का रंग बैगनी होगा और इस पर वैश्विक धरोहर में शामिल गुजरात की ऐतिहासिक रानी की बाव की झलक देखने को मिलेगी। खास बात यह है कि 100 रुपए के नए नोट बाजार में आने के बाद पुराने नोट भी चलन में रहेंगे। नये नोट भी महात्‍मा गांधी के सीरीज के होंगे और उसमें वर्तमान आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के सिग्‍नेचर भी होंगे।

 

बैंकनोट का आयाम 66 मिमी × 142 मिमी होगा। आइए जानते हैं 100 रुपए के नए नोट के अन्‍य फीचर के बारे में-

नए नोट का फ्रंट फीचर

नए नोट का फ्रंट फीचर

1.अंकों में नीचे की तरफ 100 लिखा होगा।
2.देवनागरी लिपि में 100 बीच में गांधी जी के चित्र के बाईं ओर अंकित होगा।
3.मध्‍य में गांधी जी की तस्‍वीर होगी।
4.माइक्रो लेटर्स में 'RBI', भारत, 'India' और '100' लिखा होगा।
5.महत्‍मा गांधी की तस्‍वीर के दाईं ओर प्रॉमिम क्‍लॉज होगा और उसके नीचे गवर्नर के साइन होंगे।
6.दाईं तरफ ही अशोक स्‍तंभ भी होगा।
9. महात्मा गांधी का चित्र और इलेक्ट्रोटाइप (100) वॉटरमार्क।
10. संख्या पैनल जिसमें ऊपर बायीं ओर तथा नीचे दायीं ओर छोटे से बढ़ते आकार के अंक।
11. दृष्टिबाधित लोगों के लिए इंटैलियो या उभरी हुई छपाई में महात्मा गांधी का चित्र, अशोक स्तंभ प्रतीक, उभरे हुए त्रिकोणीय पहचान चिन्ह माइक्रो-टैक्स्ट 100 के साथ, चार कोणीय ब्लीड रेखाएँ।

नए नोट के पीछे की तरफ का फीचर
 

नए नोट के पीछे की तरफ का फीचर

  • नोट के बायीं तरफ मुद्रण वर्ष
  • स्लोगन सहित स्वच्छ भारत लोगो
  • भाषा पैनल
  • "रानी की वाव" का चित्र
  • देवनागरी में मूल्यवर्ग अंक 100
  • मैसूर में दिया जाएगा अंतिम रुप

    मैसूर में दिया जाएगा अंतिम रुप

    इस नोट के डिजाइन को अंतिम रुप मैसूर की उसी प्रिंटिंग प्रेस में दिया जा रहा है जहां 2000 रुपए के नए नोट की छपायी होती है। दिखने में यह नोट 100 रुपए के मौजूदा नोट से छोटा और 10 रुपए के नोट से बड़ा होगा। रिर्पोट के अनुसार 100 रुपए के नए नोट की छपाई का काम बैंक नोट प्रेस देवास में शुरू हो चुका है।

    अब तक आ चुकी हैं इतनी नई नोटें

    अब तक आ चुकी हैं इतनी नई नोटें

    आरबीआई ने हाल ही में एक रिर्पोट जारी की थी जिसमें पूरे देश में 19.3 लाख करोड़ रुपए होने की बात कही गई थी। जनता के पास अभी अधिकतर 2000 और 500 के नए नोट हैं।

    आपको बता दें कि नोटबंदी के दौरान मोदी सरकार ने 1000 और 500 रुपए के पुराने नोट बंद कर दिए थे। इन नोटों के बदले 2000 और 500 रुपए के नोट छापे गए थे। उसके बाद 10 रुपए के नोट, 50 रुपए और 200 रुपए के भी नए नोट आए।

     

English summary

RBI to Issue New Design ₹ 100 Denomination Banknote

The existing banknotes of Rs 100, issued by the RBI in the earlier series will continue to be legal tender.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X