For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मिनिमम बैलेंस न रखने वालों पर पंजाब नेशनल बैंक की कड़ी नजर

भारतीय स्‍टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक समेत देश के अन्‍य बैंको में अगर आप बचत खाता खुलवाते है तो कुछ बातों का रखना होगा ध्‍यान। बैंकों के साथ मिन‍िमम बैलेंस की शर्त भी लागू होती है।

|

भारतीय स्‍टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक समेत देश के अन्‍य बैंको में अगर आप बचत खाता खुलवाते है तो कुछ बातों का रखना होगा ध्‍यान। बैंकों के साथ मिन‍िमम बैलेंस की शर्त भी लागू होती है। वहीं हम आपको इस बात से भी अवगत करा दे कि इन खातों में अगर आप मिनिमम बैंलेंस बनाए रखने की शर्त को पूरा नहीं करते हैं, तो बैंक आप से चार्ज वसूलते है। जबक‍ि पिछले वित्त वर्ष में इसी चार्ज की बदौलत पंजाब नेशनल बैंक ने 151.66 करोड़ रुपये ग्राहकों से वसूले। वित्त वर्ष 2017 से 2018 में यह चार्ज 1.23 करोड़ बचत खातों में मिन‍िमम बैलेंस न बनाए रखने की स्‍थिति में वसूला गया। सूचना के अधिकार के तहत मांगी गयी जान‍कारी के से खुलासा हुआ है।

 
मिनिमम बैलेंस न रखने वालों पर पंजाब नेशनल बैंक की कड़ी नजर

आरटीआई एक्‍ट‍िविस्‍ट चंद्र शेखर गौड़ ने यह आरटीआई फाइल की थी। वहीं पीएनबी की तरफ से आरटीआई के जवाब में दी गई जानकारी के मुताबिक वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में बैंक ने 31.99 करोड़ रुपये चार्ज के तौर पर वसूले। दूसरी तिमाही में 29.43 करोड़ रुपये वसूले गए। तीसरी तिमाही में बैंक ने 52.97 करोड़ रुपये का मिनिमम बैलेंस चार्ज वसूला जायेगा।हम आपको बता दे क‍ि अर्थशास्त्री जयंतीलाल भंडारी ने इसको लेकर सरकारी बैंकों की आलोचना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों को बैंक‍िंग से जोड़ने के लिए अभ‍ियान चला रही है। वहीं दूसरी तरफ, उनसे काफी ज्यादा चार्ज वसूला जा रहा है। मौके पर भंडारी ने कहा क‍ि आरबीआई को मिनिमम बैलेंस चार्ज की समीक्षा करने की जरूरत है और इनमें जरूरत के ह‍िसाब से बदलाव क‍िया जाना चाहिए।

English summary

Now PNB Going To Charge Minimum Balance

If you do not meet the condition of maintaining the minimum balance, the bank will charge you
Story first published: Thursday, July 19, 2018, 16:11 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X