For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

स्‍विस बैंक: 6 भारतीयों के 300 करोड़ रुपए का फंड जमा

हम आप‍को बता दे क‍ि तीन साल पहले दिसंबर 2015 में स्‍विस बैंकों ने डोरमेंट अकाउंट की एक लिस्‍ट जारी की थी। अकाउंट्स के ओनर का पता नहीं था और इनमें स्‍विट्जरलैंड के नागरिकों के साथ-साथ भारत समेत अन्‍य

|

हम आप‍को बता दे क‍ि तीन साल पहले दिसंबर 2015 में स्‍विस बैंकों ने डोरमेंट अकाउंट की एक लिस्‍ट जारी की थी। अकाउंट्स के ओनर का पता नहीं था और इनमें स्‍विट्जरलैंड के नागरिकों के साथ-साथ भारत समेत अन्‍य देशों के अकाउंट्स भी शामिल हैं। वहीं हम आपकों इस बात से भी अवगत करा दे क‍ि जिन 6 अकाउंट्स का भारत से जुड़ाव है, उनके दावेदार तीन साल बाद भी सामने नहीं आए और तो इन अकाउंट्स में 300 करोड़ रुपए का फंड जमा है।

वहीं इस बात की भी सुचना मिली है कि बैंकों ने डोरमेंट अकाउंट्स को सार्वजनि‍क करने का कदम इसलि‍ए उठाया था कि अकाउंट्स के असली मालकि या यूं कहें क‍ि उनके कानूनी उत्‍तराधि‍कारी जरूरी सबूतों के साथ उनका दावा करें । जब‍कि 2017 में इस तरह लगभग 40 अक‍ाउंट और 2 सेफ डिपॉजिट बॉक्‍सेज के साथ किया गया। वहीं स्‍विस बैंक में अभी भी ऐसे 3500 अकाउंट हैं, जिनमें से 6 भारत से जुड़े हैं और अभी तक इनका कोई भी दावेदार सामने नहीं आया है।

स्‍विस बैंक: 6 भारतीयों के 300करोड़ रुपए का फंड जमा

तीन लोग भारत के रहने वाले
स्‍विस बैंकों में भारत से जुड़े 6 डोरमेंट अकाउंट्स में से करीब तीन भारत में रहने वालों के है, जबकि बाकी तीन भारत‍ीय भूल के व्‍यक्‍त‍ियों के हैं और वे दूसरे देशों में रहते हैं। डोरमेंट अकाउंट में कुल कितनी रकम है इस बात की पक्‍की खबर नहीं है लेकिन अनुमान लगाया गया है क‍ि करीब 300 करोड़ रुपए का फंड जमा है।
पियरे वाचके और बर्नेट रोजमैरी (मुंबई), बहादुर चंद्र सिंह (देहरादून), डॉ मोहन लाल (पेरि‍स), सुशह योगेश प्रभुदास (लंदन) और किशोर लाल जिनका पता अभी तक‍ नहीं लगाया जा सका है।

सूचना के ऑटोमेटि‍क आदान -प्रदान
भारत भी उन देशों में से है जि‍नके साथ स्‍विजरलैंड ने वित्‍तीय मामलों पर सूचना के ऑटोमेटिक आदान-प्रदान का करार किया है। हाल ही में स्विस नेशनल बैंक द्वारा जारी डाटा के मुताबिक 2017 में भारतीयों द्वारा स्विस बैंकों में जमा दौलत 50 फीसदी बढ़कर लगभग 7000 करोड़ रुपए पर जा पहुंची।

Read more about: बैंक
English summary

300 Million Deposits Of 6 Indians

Swiss bank has deposits of 6 Indians,300 million, no takers
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X