For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ट्रेड वॉर शुरू, अमेरिका के बाद चीन ने भी लगाया टैरिफ

अमेरिका और चीन में ट्रेड वॉर शुरु हो चुका है। अब अमेरिका ने आज यानि की शुक्रवार को 34 अरब डॉलर के चीनी आयात पर 25 प्रतिशत का नया टैरिफ लगाते हुए उसे बड़ा झटका दिया है।

|

एक ओर जहां ट्रेड बार से ग्‍लोबल मार्केट डरा हुआ है तो वहीं अमेरिका और चीन में ट्रेड वॉर शुरु हो चुका है। अब अमेरिका ने आज यानि की शुक्रवार को 34 अरब डॉलर के चीनी आयात पर 25 प्रतिशत का नया टैरिफ लगाते हुए उसे बड़ा झटका दिया है। चाइना डेली की रिर्पोट के अनुसार चीन ने शुक्रवार को ही अमेरिकी सामानों पर भी टैरिफ लगा दिया है।

अमेरिकी आयात भी होगा प्रभावित

अमेरिकी आयात भी होगा प्रभावित

रिर्पोट में कहा गया है कि अमेरिका चीनी सामानों पर नया टैरिफ लगाने के फौरन बाद चीन ने अमेरिका से आयात किए जाने वाले करीब 545 सामानों पर टैरिफ लगा दिया है। खास बात यह है कि चीन का फैसला भी 34 अरब डॉलर के बराबर अमेरिकी आयात को प्रभावित करेगा।

हितों की रक्षा के लिए चीन ने उठाया ये कदम

हितों की रक्षा के लिए चीन ने उठाया ये कदम

इस पर चीन ने कहा है कि वह अमेरिका के इस फैसले से अपने हितों की रक्षा के लिए जरुरी कदम उठाएगा। चीन के वाणिज्‍य मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी बयान में कहा गया है कि अमेरिका द्वारा इतिहास के सबसे बड़े ट्रेड वॉर की शुरुआत करने के बाद चीन अपने लोगों और देश के हितों की सुरक्षा के लिए हर जरुरी और जवाबी कदम उठाने के लिए मजबूर है।

चीन का अमेरिका पर आरोप

चीन का अमेरिका पर आरोप

इस पर मंत्रालय ने कहा है कि ये ड्यूटीज वास्‍तव में धौंस जमाने जैसा है, जिसका ग्‍लोबल इंडस्‍ट्री पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा। इससे ग्‍लोबल इकोनॉमी रिकवरी में भी अड़चन आएगी। चीन ने कहा है कि अमेरिका के इस कदम से ट्रांसनैशनल कंपनियों, सामान्‍य कंपनियों ही नहीं ग्‍लोबल मार्केट के ग्राहकों पर भी असर पड़ेगा। चीनी मंत्रालय ने कहा है कि यह अमेरिकी उद्यमों और ग्राहकों को भी प्रभावित करेगा।

ग्‍लोबल स्‍तर पर होगा असर

ग्‍लोबल स्‍तर पर होगा असर

अमेरिकन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स इन चाइना के चेयरमैन विलियम जैरिट ने ग्‍लोबल टाइम्‍स से कहा है कि इस तरह के ट्रेड वॉर का विजेता कोई नहीं होगा। उन्‍होंने कहा है कि काउंटर प्रॉडक्टिव इंपोर्ट टैरिप्‍स न सिर्फ अमेरिका और चीन की अर्थव्‍यवस्‍थाओं को नुकसान पहुंचाएगा बल्कि इससे दुनिया के हर देश प्रभावित होंगे।

English summary

China Has Imposed Counter Tariffs On US Goods

China Has Imposed Counter Tariffs On US Goods
Story first published: Friday, July 6, 2018, 16:20 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X