For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

भारत की टॉप 10 टेक्सटाइल कंपनियां जिनके आगे फेल हैं विदेशी ब्रांड

यहां पर आपको भारत की टॉप 10 टेक्‍सटाइल कंपनियों के बारे में बताएंगे।

|

भारत की कई ऐसी बड़ी टेक्‍सटाइल कंपनियां हैं जो कि न केवल अपने देश में बल्कि विदेशों में भी बड़ी ब्रॉन्‍ड बनकर उभर चुकी हैं। इन कंपनियों का बिजनेस पूरे दुनिया में फैला हुआ है। तो आइए जानते हैं कि ये कंपनियां कौन सी हैं।

 

अरविंद लिमिटेड

अरविंद लिमिटेड

अरविंद लिमिटेड की शुरुआत 1931 में हुई। कंपनी का मुख्यालय अहमदाबाद में है। कंपनी की डेनिम, निट और गरम कपड़ों की विस्तृत रेंज है। यह भारत की एक प्रमुख डेनिम निर्माता कंपनी है। कंपनी की रिटेल और क्लोथिंग चेन भी है।

बॉम्बे डाइंग और मेन्यूफ़ेक्चरिंग कंपनी लिमिटेड

बॉम्बे डाइंग और मेन्यूफ़ेक्चरिंग कंपनी लिमिटेड

बॉम्बे डाइंग और मेन्यूफ़ेक्चरिंग कंपनी भी भारत की प्रमुख टेक्सटाइल कंपनी है। इसकी शुरुआत 1879 में हुई। यह वाडिया ग्रुप की मुख्य कंपनी है। इसकी बेड लीनन, फर्नीशिंग और टावल्स की विस्तृत श्रृंखला है।

बॉम्बे रेयन फैशन लिमिटेड
 

बॉम्बे रेयन फैशन लिमिटेड

बॉम्बे रेयन फैशन लिमिटेड भारत की अग्रणी टेक्सटाइल कंपनियों में से एक है। कंपनी की लाइक्रा, ऊन, टेनेल, पॉलिएस्टर जैसे प्रोडक्टस की विस्तृत श्रृंखला है। बॉम्बे रेयन की कपड़े निर्माण करने की क्षमता अच्छी ख़ासी है। भारत में यह टेक्सटाइल कंपनी तेज़ी से बढ़ रही है।

फेबइंडिया ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड

फेबइंडिया ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड

फेबसीज ओवरसीज की स्थापना 1960 में जॉन बिसेल द्वारा की गई। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। आज, इसके देश भर में स्टोर्स हैं। भारत के गांवों में कपड़े पहुँचाते हुये कंपनी ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर भी पैदा कर रही है। कंपनी ने भारत में सफल तरीके से खुदरा व्यापार (रिटेल बिजनेस) भी शुरू किया है।

ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड

ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड

ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड की स्थापना 1948 में मुंबई में हुई। इसका मुख्यालय महाराष्ट्र के मुंबई में है। यह आदित्य बिड़ला ग्रुप की मुख्य कंपनी है। ग्रासिम इंडस्ट्रीज दुनिया की सबसे बड़ी विस्कोस स्टेपल फाइबर बनाने वाली कंपनी है। आदित्य बिड़ला ग्रुप ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड की पेरेंट कंपनी है। यह कई देशों में अपने प्रोडक्टस निर्यात करती है।

जेसीटी लिमिटेड
जेसीटी लिमिटेड भारत की अग्रणी टेक्सटाइल कंपनियों में से एक है।

 

कर्नाटक सिल्क इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड

कर्नाटक सिल्क इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड

मैसूर अपनी समृद्ध विरासत के लिए जाना जाता है। यहाँ सिल्क का अच्छा खासा उत्पादन होता है। कर्नाटक सिल्क इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड की स्थापना यहाँ की इसी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए की गई है। पिछले कई सालों यह बेहतर क्वालिटी के सिल्क का उत्पादन कर रही है और भारत भर में पहुंचा रही है। इसके बने सिल्क की हर जगह तारीफ की जाती है। सिल्क की धोती, पुरुषों की टाई, सलवार-कमीज, सिल्क की साड़ी, कुर्ते आदि विस्तृत रेंज कंपनी रखती है।

रेमंड लिमिटेड

रेमंड लिमिटेड

रेमंड लिमिटेड की शुरुआत 1925 में हुई। इसका मुख्यालय मुंबई में है। फेब्रिक गारमेंट, डिजाइनर वियर और डेनिम में कंपनी की विस्तृत रेंज है। यह भारत का सबसे भरोसेमंद डेनिम ब्रांड है। रेमंड की भारत और भारत से बाहर रिटेल शॉप्स हैं।

द लक्ष्मी मिल्स कंपनी लिमिटेड

द लक्ष्मी मिल्स कंपनी लिमिटेड

लक्ष्मी मिल्स कंपनी की स्थापना जी। कप्पूस्वामी नायडु द्वारा 1910 में की गई। इसका मुख्यालय तमिलनाडु के कोयंबटूर में है। इसके टेक्सटाइल यार्न, गार्मेंट्स, वीविंग और स्पीनिंग के विस्तृत प्रोडक्टस हैं। लक्ष्मी मशीन वर्क्स इसकी पेरेंट कंपनी है।

वर्धमान टेक्सटाइल लिमिटेड

वर्धमान टेक्सटाइल लिमिटेड

वर्धमान ग्रुप का ताल्लुक पंजाब के लुधियाना से है। इसकी स्थापना 1965 में लाला रत्न चंद ओसवाल द्वारा की गई। कंपनी यार्न, ग्रेज़ और प्रोसेस्ड फेब्रिक, सिलाई के धागे, एक्रेलिक फाइबर और अलोय स्टील बनाती और बेचती है। वर्धमान ग्रुप को 1962 में वर्धमान स्पीनिंग एंड जनरल मिल्स (वीएसजीएमएल) में शामिल कर दिया गया।

English summary

TOP 10 TEXTILE COMPANIES IN INDIA

Here you will read about top 10 textile companies in India.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X