For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

₹7500 करोड़ में तैयार हुआ देश का सबसे तेज एक्सप्रेस-वे

By Ashutosh
|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 7,500 करोड़ रुपए की लागत से बने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के पहले चरण का उद्घाटन किया। इससे दिल्ली से मेरठ की यात्रा के समय में उल्लेखनीय कमी आएगी। दिल्ली के सराय काले खान से यूपी गेट तक फैले इस 14 लेन के राजमार्ग का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री एक खुली कार में सवार हुए और राजमार्ग के दोनों ओर बड़ी संख्या में एकत्र लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी एक अलग खुली कार में मोदी के साथ चल रहे थे।

 

पीएम मोदी का रोड शो

पीएम मोदी का रोड शो

यह रोड शो निजामुद्दीन पुल से शुरू हुआ। यह दिल्ली - मेरठ एक्सप्रेसवे के, करीब नौ किलोमीटर लंबे पहले चरण का शुरूआती हिस्सा है। इस मार्ग पर छह किलोमीटर चलने के बाद मोदी उत्तर प्रदेश के बागपत के लिए रवाना हो गए। वहां वह देश के पहले स्मार्ट और हरित राजमार्ग ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे।

पहले चरण के लिए 842 करोड़ रुपए की लागत

पहले चरण के लिए 842 करोड़ रुपए की लागत

सरकार द्वारा जारी इस परियोजना के एक विज्ञापन के अनुसार दिल्ली - मेरठ एक्सप्रेसवे के पहले चरण में 14 लेन के राजमार्ग पर नौ किलोमीटर मार्ग के निर्माण पर 842 करोड़ रुपए की लागत आई है।

28 किलोमीटर का साइकिल ट्रैक
 

28 किलोमीटर का साइकिल ट्रैक

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से डासना के बीच करीब 28 किलोमीटर मार्ग पर एक साइकिल ट्रैक बनाया गया है। इस एक्सप्रेसवे की वजह से दिल्ली से मेरठ की यात्रा का समय घटकर 45 मिनट रह जाएगा। अभी इसमें करीब ढाई घंटे का समय लगता है। इस परियोजना की पूरी लंबाई 82 किलोमीटर है। इसमें से 27.74 किलोमीटर हिस्सा 14 लेन का होगा,जबकि शेष एक्सप्रेसवे छह लेन का होगा।

जीरो ट्रैफिक सिग्नल, फर्राटे से दौड़ाइए गाड़ी

जीरो ट्रैफिक सिग्नल, फर्राटे से दौड़ाइए गाड़ी

इस एक्सप्रेसवे से दिल्ली-मेरठ रोड पर 31 ट्रैफिक सिग्नल हट जाएंगे। यह सिग्लन या लालबत्ती मुक्त क्षेत्र हो जाएगा। यह इस इलाके का सबसे व्यस्त मार्ग है। मोदी ने दिसंबर , 2015 में दिल्ली - मेरठ एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखी थी। इसके निर्माण की लागत 7,566 करोड़ रुपए थी।

6 लेन के राजमार्ग पर आई 1122 करोड़ रुपए की लागत

6 लेन के राजमार्ग पर आई 1122 करोड़ रुपए की लागत

इस परियोजना का निर्माण चार खंडों को निजामुद्दीन पुल से यूपी बॉर्डर, यूपी बॉर्डर से डासना, डासना से हापुड़ और हापुड़ से मेरठ तक किया गया है। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर डासना-हापुड़ के 22 किलोमीटर के खंड को 6 लेन का करने पर 1,122 करोड़ रुपए की लागत आई है।

English summary

PM inaugurates phase-I of Delhi-Meerut Expressway

Indian Prime Minister Narendra Modi inaugurated the first phase of the Rs 7,500-crore expressway that will considerably reduce travel time between national capital Delhi and Meerut in adjoining Uttar Pradesh state.
Story first published: Sunday, May 27, 2018, 13:30 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X