For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कमाई के मामले में दुनिया में नंबर-1 है ये एक्टर, देखिए पूरी लिस्ट

By Ashutosh
|

फिल्में व्यापार और मनोरंजन दोनों से जुड़ी होती हैं। आपको एंटरटेनमेंट मिलता है बदले में फिल्म बनाने वालों और उससे जुड़े लोगों को ढेर सारा पैसा। पर इसमें सबसे ज्यादा हिस्सेदारी होती है फिल्म में लीड रोल करने वाले कैरेक्टर की। दुनिया में कुछ ऐसे ही फिल्म अदाकार हैं जो कमाई के मामले में बहुत आगे हैं। जाहिर सी बात है कि इसमें हॉलीवुड के फिल्म स्टार्स सबसे आगे होंगे पर आपको ये जानकर हैरानी भी होगी कि टॉप-10 की लिस्ट में बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार्स शामिल हैं। ये कमाई के मामले में किसी हॉलीवुड एक्टर से पीछे नहीं है। तो आईए बिना देर किए देखते हैं कि दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फिल्मी सितारे कौन हैं?

10- अक्षय कुमार

10- अक्षय कुमार

लिस्ट की शुरुआत करते हैं बॉलीवुड से, भारतीय सुपर स्टार एक्शन और कॉमेडी किंग अक्षय कुमार इस लिस्ट में 10वें स्थान पर हैं। अक्षय ने फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल गुजार लिए हैं। अक्षय कुमार की फिल्मों और विज्ञापन के जरिए होने वाली कुल आय 35.5 मिलियन डॉलर है, जिसे भारतीय रुपए में बदलें तो इनकी कुल आय 2 अरब 39 करोड़ 11 लाख 2 हजार 500 रुपए होगी।

9- सलमान खान

9- सलमान खान

अक्षय के बाद लिस्ट में अगला नाम भी एक भारतीय सुपरस्टार का है। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान इस लिस्ट में 9वें स्थान पर हैं। सलमान खान बॉलीवुड में 85 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं। सलमान को बॉलीवुड का सबसे बड़ा स्टार माना जाता है। किसी आज के दौर में किसी फिल्म में सलमान का होना उस फिल्म के हिट होने की गारंटी बन गई है। सलमान खान की कुछ कमाई 37 मिलियन डॉलर बताई जाती है, जिसे रुपए में बदलें को कुल कमाई 2 अरब 49 करोड़ 21 लाख 35 हजार रुपए होगी।

8- शाहरुख खान

8- शाहरुख खान

यहां आपको आश्चर्य नहीं होना चाहिए अगर एक बार फिर इस लिस्ट में आप किसी भारतीय सुपर स्टार का नाम पढ़ें। इस लिस्ट में 8वें नंबर पर हैं बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान। हालांकि शाहरुख की पिछली कुछ फिल्में अच्छा नहीं कर सकीं फिर भी इससे शाहरुख की कमाई पर कोई असर नहीं आया। विज्ञापन और फिल्मों के जरिए शाहरुख की कुल कमाई 38 मिलियन डॉलर है, जिस रुपए में बदलें तो कुल कमाई 2 अरब 56 करोड़ 06 लाख 30 हजार रुपए होगी।

7- टॉम क्रूज

7- टॉम क्रूज

लिस्ट में अगला नाम है हॉलीवुड के स्टंट सीन मास्टर टॉमक्रूज का। टॉम क्रूज इस लिस्ट में 7वें नंबर पर हैं। टॉम की हालिया रिलीज फिल्म 'द ममी' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पायी है पर टॉम क्रूज के फैंस को यकीन है कि उनकी आने वाले फिल्म मिशन इंपॉसिबल-6 बॉक्स ऑफिस के नए रिकॉर्ड्स सेट करेगी। टॉम क्रूज की फिल्मों और विज्ञापन के जरिए होने वाली कुल कमाई 43 मिलियन डॉलर बताई जाती है। इसे रुपए में बदलें तो इनकी कुल कमाई 2 अरब 89 करोड़ 75 लाख 55 हजार रुपए होगी।

6- रॉबर्ट डाउनी जूनियर

6- रॉबर्ट डाउनी जूनियर

कमाई के मामले में 6वें स्थान पर हैं मेरे फेवरेट आयरन मैन यानि कि रॉबर्ट डाउनी जूनियर। वो जितने रईस फिल्मों में दिखाए जाते हैं असल जिंदगी में भी उसी शानो-शौकत के साथ जीते हैं। दुनिया भर में रॉबर्ट डाउनी जूनियर को लोग उनकी फिल्म आयरन मैन और शेरलॉक होम्स की वजह से जानते हैं। आज के दौर में वो आयरन मैन के रुप में ज्यादा फेमस हैं। एक वक्त कमाई के मामले में रॉबर्ड डाउनी जूनियर हॉलीवुड में नंबर वन पर थे लेकिन अब वो काफी नीचे आ गए हैं पर इससे उन्हें शायद ही कोई फर्क पड़ा हो। रॉबर्ट डाउनी जूनियर की कुल कमाई 48 मिलियन डॉलर है। इसे रुपए में बदलें तो इनकी कुल कमाई 3 अरब 23 करोड़ 44 लाख 80 हजार रुपए होगी।

5- जैकी चान

5- जैकी चान

कमाई की लिस्ट में एक बार फिर एक एशियाई एक्टर का नाम सामने आया है। दुनिया को चाइनीज मार्शल आर्ट्स का दीवाना बनाने वाले जैकी चान इस लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं। जैकी एक लंबे वक्त से हॉलीवुड और चाइनीज फिल्में कर रहे हैं। उनकी फिल्मों और विज्ञापनों से कुल कमाई 49 मिलियन डॉलर है। इसे रुपए में बदलें तो इनकी कुल कमाई 3 अरब 30 करोड़ 23 लाख 55 हजार रुपए होगी।

4-एडम सैंडलर

4-एडम सैंडलर

फिल्म और टीवी कलाकर एडम सैंडलर कमाई के मामले में इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। उनकी फिल्मों को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा रहा है। इससे एडम सैंडलर को काफी फायदा पहुंचा है। एडम सैंडलर की कुल कमाई 50.5 मिलियन डॉलर है। इसे रुपए में बदलें तो इनकी कुल कमाई 3 अरब 40 करोड़ 29 लाख 42 हजार 500 रुपए होगी।

3- विन डीजल

3- विन डीजल

अब शुरु होती है कमाई के मामले में टॉप थ्री की लिस्ट। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं फास्ट एंड फ्यूरियस स्टारर विन डीजल। विन डीजल फास्ट एंड फ्यूरियस के अलावा ट्रिपल एक्स सीरीज की फिल्में भी कर चुके हैं। वहीं मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के लिए वो ग्रूट को भी अपनी आवाज दे चुके हैं। विन डीजल की कुल कमाई 54.5 मिलियन डॉलर है, इसे रुपए में बदलें तो इनकी कुल कमाई 3 अरब 67 करोड़ 24 लाख 82 हजार 500 रुपए होती है।

2- ड्वेन जॉनसन

2- ड्वेन जॉनसन

लिस्ट में नंबर दो पर हैं रॉक सालिड 'द रॉक' यानि की ड्वेन जॉनसन। WWE से फिल्मों की तरफ आए ड्वेन जॉनसन का करियर काफी तेजी से आगे बढ़ा है। एडवेंचरस फिल्में के अलावा वो फास्ट एंड फ्यूरियस में भी नजर आए हैं। ड्वेन जॉनसन की कुल कमाई 65 मिलियन डॉलर है, जिसे रुपए में बदलें तो इनकी कुल कमाई 4 अरब 37 करोड़ 87 लाख 25 हजार रुपए होगी।

1- मार्क व्हैलबर्ग

1- मार्क व्हैलबर्ग

कमाई के मामले में नंबर एक पर जो नाम है वो आपको चौंका सकता है। दुनिया भर में कमाई करने के मामले में पहले स्थान पर हैं हॉलीवुड सुपर स्टार मार्क व्हैलबर्ग। मार्क की कमाई फिल्म डैडीज होम, ट्रांसफॉर्मस द लास्ट नाइट से हुई है। इसके अलावा उनके फैमिली रियलिटी शो व्हैलबर्ग से भी उन्हें काफी मुनाफा हुआ है। मार्क व्हैलबर्ग की कुल कमाई 68 मिलियन डॉलर है, जिसे रुपए में बदलें तो इनकी कुल कमाई 4 अरब 58 करोड़ 8 लाख 54 हजार रुपए होगी।

स्रोत- बिजनेस इनसाइडर

नोट- डॉलर का एक्सचेंज मूल्य 67.37 रुपए (09/05/2018)

 

English summary

List Of Top 10 Highest Paid Actors World

List Of Top 10 Highest Paid Actors World
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X