For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पोस्‍ट ऑफिस में मिलेंगे नए ATM, होंगी कुछ खास खूबियां

यहां पर आपको पोस्‍ट ऑफिस लखनऊ सर्किल में मिलने वाले नए एटीएम कार्ड की विशेषताएं बताएंगे।

|

डाकघर विभाग द्वारा ग्राहकों को एक नई सुविधा दी जाएगी। भारतीय पोस्‍ट ऑफिस के द्वारा अब चिप वाले एटीएम कार्ड दिए जाएंगे। इस बारे में डाक विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि इससे न तो ग्राहकों के खाते की जानकरी चोरी की जा सकेगी और न हो क्‍लोनिंग। वर्तमान में जो एटीएम कार्ड दिए जा रहे हैं वो मैग्‍नेटिक स्ट्रिप वाले हैं जो सुरक्षा के लिहाज से कमजोर हैं। इसको लेकर उत्‍तर प्रदेश डाक परिमंडल ने भी सुरक्षा की प्रक्रिया शुरु कर दी है। आपको बता दें कि परिमंडल के तहत लखनऊ सर्किल सहित आगरा, इलाहाबाद, बरेली, गोरखपुर, कानपुर, वाराणसी व गाजियाबाद सर्किल आते हैं।

लखनऊ सर्किल में लखनऊ व आसपास के जिले शामिल हैं। बता दें कि राजधानी में दो प्रधान डाकघर हैं।

चिप वाले एटीएम कार्ड की विशेषताएं

चिप वाले एटीएम कार्ड की विशेषताएं

पोस्‍ट ऑफिस से मिलने वाले एटीएम में मैग्‍नेटिक स्ट्रिप की जगह छोटी चिप लगी होती है, जिसमें यूजर का पूरा डाटा एनक्रिप्‍ट होता है। इससे कार्ड खो जाने पर दूसरा कोई इसका इस्‍तेमाल नहीं कर सकता। इतना ही नहीं इस कार्ड की क्‍लोनिंग व डुप्‍लीकेसी नहीं की जा सकती है।

अकाउंट डिटेल पूरी तरह से होगी सुरक्षित

अकाउंट डिटेल पूरी तरह से होगी सुरक्षित

साथ ही इससे यूजर के अकाउंट की डिटेल पूरी तरह से सुरक्षित रहती है लेकिन चिप वाले कार्ड की कॉस्‍ट मैग्‍नेटिक कार्ड से अधिक है। यह 80-90 रुपए में बनता है, वहीं मैग्‍नेटिक कार्ड पर लागत 15 से 20 रुपए तक आती है।

जल्‍द ही नए एटीएम कार्ड का होगा वितरण

जल्‍द ही नए एटीएम कार्ड का होगा वितरण

वर्तमान में लखनऊ में डाकघर के एटीएम के लिए तीन एटीएम मशीनें हैं। जबकि सर्किल में 50 हजार एटीएम कार्ड का वितरण हो चुका है। परन्‍तु अब मैग्‍नेटिक स्ट्रिप वाले कार्डों का वितरण रोक दिया गया है। जल्‍द ही नए चिप वाले एटीएम आने वाले हैं। इसलिए कस्‍टमर को यही कार्ड दिए जाएंगे।

डाकघर में बैंक से ज्‍यादा मिलती हैं सुविधाएं

डाकघर में बैंक से ज्‍यादा मिलती हैं सुविधाएं

आपको बता दें कि पोस्‍ट ऑफिस में आपको बैंकों से ज्‍यादा सुविधाएं मिलती हैं। डाकघर में आप सिर्फ 50 रुपए में खाता खुलवा सकते हैं। साथ ही डाक विभाग में खाता खुलवाने पर एटीएम की सुविधा भी मिलती है जिसका इस्‍तेमाल बैंको के एटीएम में कर सकते हैं।

English summary

Lucknow Post Office Will Provide ATM Card With Chip To Customers

here you will read about the features of Post office new ATM card.
Story first published: Wednesday, April 25, 2018, 11:37 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X