For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रेल यात्रियों के लिए IRCTC ने दिया एक बड़ा तोहफा

भारतीय रेलवे के तहत आईआरसीटीसी वेबसाइट से टिकट बुक करने पर टूर पैकेज पर 10 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।

|

भारतीय रेलवे के तहत ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए इनकी ऑनलाइन वेबसाइट IRCTC के द्वारा एक बड़ी सुविधा प्रदान की जा रही है। यह सुविधा रेलवे के टूर पैकेज के तहत यात्रा करने वालों के लिए है। आपको बता दें कि रेलवे ने नए नियम के तहत वैल्‍यू एडेड टूर पैकेज (VAT) के लिए सेवा शुल्‍क में 10 प्रतिशत की कटौती कर दी है। इसके द्वारा आईआरसीटीसी पर्यटकों को सस्‍ती दर पर टूर पैकेज उपलब्‍ध कराएगा।

 

15 प्रतिशत सेवा शुल्‍क का भुगतान

15 प्रतिशत सेवा शुल्‍क का भुगतान

भारतीय रेलवे के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि आईआरसीटीसी प्रत्‍येक बर्थ के लिए किराए के अलावा 15 प्रतिशत सेवा शुल्‍क का ही भुगतान करेगा। जबकि अभी तक वह 25 प्रतिशत भुगतान कर रहा था। फिलहाल इस टूर पैकेज में बच्‍चों व वरिष्‍ठ नागरिकों को अलग से विशेष छूट नहीं मिलेगी।

IRCTC का पेमेंट गेटवे

IRCTC का पेमेंट गेटवे

आपको बता दें कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर हर महीने करीब 12 लाख टिकटों की बुकिंग होती है। इन टिकट्स के लिए भुगतान थर्ड पार्टी यानि की बैंक, यूपीआई, मोबाइल वॉलेट और डेबिट-क्रेडिट कार्ड पेमेंट गेटवे की मदद से किया जाता है। IRCTC ने अपने इस पेमेंट गेटवे को आईपे (ipay) का नाम दिया है।

टिकट बुक कराना हो जाएगा सस्‍ता
 

टिकट बुक कराना हो जाएगा सस्‍ता

रेलवे के इस कदम से रेल यात्रियों के लिए टिकट बुक कराना सस्‍ता हो जाएगा। ऐसा इसलिए क्‍योंकि बैंक और मोबाइल वॉलेट कंपनियां जो ट्रांजेक्‍शन फीस वसूलते हैं, वो लगना बंद हो जाएगी। इससे टिकट खरीदते वक्‍त अतिरिक्‍त पैसा नहीं देना पड़ेगा।

पर्यटकों को आकर्षित करने का लक्ष्‍य

पर्यटकों को आकर्षित करने का लक्ष्‍य

दरसअल, भारतीय रेलवे का मकसद ज्‍यादा से ज्‍यादा पर्यटकों को आ‍कर्षित करना है। रेलवे ने फिलहाल इस प्रावधान को एक वर्ष के लिए लागू करने का निर्णय लिया है। साथ ही तीन महीने में इसके मूल्‍यांकन के बाद इसकी समीक्षा की जाएगी। रेलवे को इससे लाभ हुआ तो इस नीति को एक साल से अधिक के लिए लागू किया जाएगा।

English summary

Indian Railway giving 10 percent off on train tickets through IRCTC

There is a good news for railway passengers who is booking tickets by IRCTC websites, getting 10 percent off on tour package.
Story first published: Monday, April 23, 2018, 16:56 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X