For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मुकेश अंबानी समेत 3 भारतीय 'महान लोगों की सूची' में शामिल

By Ashutosh
|

फॉर्च्यून की टॉप-50 महानत लोगों की लिस्ट में तीन भारतीय लोगों का नाम शामिल किया गया है। इस लिस्ट में 20वें स्थान पर लॉयर्स कलेक्टिव एनजीओ के प्रमुख इंदिरा जयसिंह हैं, 24वें स्थान पर एशिया और भारत के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी हैं और 43 स्थान पर आर्किटेक्ट इंडिया के बालकृष्ण दोषी हैं। इस लिस्ट में एपल के सीईओ टिम कुक 14वें स्थान पर हैं, जबकि मशहूर टेनिस प्लेयर सेरेना विलियम्स 15वें स्थान पर हैं।

इंदिरा जयसिंह

इंदिरा जयसिंह

इंदिरा जय सिंह मानवाधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए जाने जाते हैं। फॉर्च्यून ने लिखा है कि जब किसी गरीब भारतीय को अपने हक की आवाज उठानी होती है तो इंदिरा जय सिंह उसकी आवाज बन जाती हैं। इंदिरा जयसिंह 1984 में हुए भोपाल गैस कांड पीड़ितों के लिए लड़ाई लड़ रही हैं। उन्होंने भारत में घरेलू हिंसा से जुड़े कानून का ड्राफ्ट तैयार करने में काफी मदद की है। इसके अलावा इंदिरा जयसिंह को म्यामांर में रोहिंग्या मुस्लिमों के खिलाफ हुए अत्याचार की जांच के लिए यूनाइटेड नेशन की तरफ से नियुक्त किया गया है।

मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी

फॉर्च्यून की महानतम लोगों की सूची में भारत के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी 24वें स्थान पर हैं। मुकेश अंबानी के बारे में फार्च्यून ने लिखा है कि, पिछले 2 वर्षों में भारत के सबसे धनी व्यक्ति ने मोबाइल डाटा की पहुंच इतनी आसान और सस्ती कर दी जिससे देश में टेलीकॉम इंडस्ट्री की सूरत ही बदल गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जियो की लॉन्चिंग की जो कि दुनिया का पहला आईपी बेस्ड नेटवर्क है। सितंबर 2016 में शुरु हुए जियो की वर्तमान में 16.8 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है बेहद सस्ता 4जी डाटा और फ्री कॉलिंग। इसे भारत के 'जियोफिकेशन' के नाम से जाना जाएगा। इसके बाद भारत की तमाम टेलीकॉम कंपनियों ने अपने हाई प्राइस डाटा के दाम को कम कर दिया है। जियो की वजह से भारत में 1100% डाटा की खपत ज्यादा बढ़ गई है।

बालकृष्ण दोषी

बालकृष्ण दोषी

बालकृष्ण दोषी को इस वर्ष (2018) का आर्किटेक्चर के क्षेत्र में दिए जाने वाले सबसे बड़े पुरस्कार प्रिट्जकर से पुरस्कृत किया गया है। 70 वर्षीय दोषी देश में कमजोर तबके लिए घर बनाने के लिए जाने जाते हैं। उन्हें लोग गरीबों का आर्किटेक्ट भी कहते हैं। उन्होंने इंदौर में अरायना लो-कॉस्ट हाउसिंह प्रोजेक्ट के लिए डिजायन तैयार किया है।

लिस्ट में शामिल अन्य नाम

लिस्ट में शामिल अन्य नाम

फॉर्च्यून की लिस्ट में विश्व में इनके अलावा एपल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक, न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा आर्डर्न और फुटबॉल कोच निक भी शामिल हैं। इनके अलावा इस साल सूची में टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स, एफडीए कमिश्नर स्कॉट गॉट्लियेब, लैरी फिंक, जनरल मोटर्स की सीईओ मैरी बारा, इंजी की सीईओ इजाबेल कोचर, फिल्म निर्देशक रयान कूगलर, टैनसेंट के सीईओ हुआतेंग पोनी मा, सेल्सफोर्स के सीईओ मार्क बेनियॉफ, ओपरा विन्फ्रे, चीनी पर्यावरणविद मा जुन, जेपीमॉर्गन चेज के सीईओ जैमी डिमोन, डेल्टा एयर लाइंस के सीईओ एड बास्टियन और निर्माता - निर्देशक रीस विदर्स्पून को भी जगह मिली है।

English summary

Mukesh Ambani, Balkrishn Doshi, Indira Jai Singh The World's 50 Greatest Leaders

Mukesh Ambani, Balkrishn Doshi, Indira Jai Sing The World's 50 Greatest Leaders
Story first published: Friday, April 20, 2018, 12:46 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X