For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नगदी संकट: SBI ने दी थोड़ी राहत, PoS से निशुल्क निकाले पैसें

By Ashutosh
|

देश के तमाम बड़े हिस्सों में कैश की कमी के चलते लोग परेशान हो चुके हैं। वह अब सीधे तौर पर इस समस्या के लिए सरकार और आरबीआई को जिम्मेदार मान रहे हैं। वहीं अब इस मामले में देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लोगों को थोड़ी राहत दी है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लोगों को पीओएस मशीनों से पैसे निकालनें की सुविधा दी है।

 
नगदी संकट: SBI ने दी थोड़ी राहत, PoS से निशुल्क निकाले पैसें

एसबीआई ने कहा कि वह उसकी पीओएस यानि कि प्वाइंट ऑफ सेल मशीनों के माध्यम से नकदी निकालने पर ग्राहकों से कोई शुल्क नहीं वसूलेगा। यह मशीनें कई कई व्यापारिक संस्थानों को दी गईं हैं। भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशों के मुताबिक टीयर 1 और टीयर 2 शहरों में ग्राहक प्रतिदिन प्रति कार्ड 1,000 रुपए और टीयर 3 से लेकर टीयर 6 शहरों में प्रति कार्ड प्रति दिन 2,000 रुपए निकाल सकते हैं।

 

बैंक ने एक बयान में कहा, एसबीआई की कुल 6.08 लाख पीओएस मशीनें हैं, जिसमें से 4.78 लाख पीओएस मशीनों से एसबीआई के ग्राहकों और उन बैंकों के ग्राहकों को नकदी निकालने की सुविधा दी गई है, जिन्होंने अपने ग्राहकों के लिए यह सुविधा शुरू कर रखी है।

इससे कुछ ही दिन पहले देश में नकदी की चल रही किल्लत के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि 'प्रचलन में जरूरत से ज्यादा नकदी है' और सरकार ने नकदी की कमी के लिए कुछ क्षेत्रों में 'असामान्य मांग' को जिम्मेदार ठहराया था। इसके अलावा केंद्र सरकार ने घोषणा की थी कि उसने 500 रुपये के नोट की छपाई पांच गुना बढ़ाने का फैसला किया है।

English summary

Withdraw up to Rs 2,000 from PoS machines free of charge Says SBI

Withdraw up to Rs 2,000 from PoS machines free of charge Says SBI
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X