For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

भारत टॉप-10 गोल्ड रिजर्व देशों से बाहर, सिर्फ इतना सोना है हमारे पास!

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक भारत सोना रखने वाले देशों में टॉप-10 की लिस्ट से बाहर हो गया है। भारत के मुकाबले ईरान ने अपना गोल्ड रिजर्व तेजी से बढ़ाया है।

By Ashutosh
|

पीली धातु सोने की लोकप्रियता भारत में बहुत ज्यादा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय दुनिया में सोना खरीदने के मामले में सबसे आगे हैं। फिर भी भारत सोना रखने वाले देशों में बहुत पीछे है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक भारत सोना रखने वाले देशों में टॉप-10 की लिस्ट से बाहर हो गया है। भारत के मुकाबले तुर्की ने अपना गोल्ड रिजर्व तेजी से बढ़ाया है। आइए देखते हैं भारत समेत दुनिया के टॉप-10 देशों के पास कितना सोना है।

अमेरिका का गोल्ड रिजर्व

अमेरिका का गोल्ड रिजर्व

गोल्ड रिजर्व या सोना रखने के मामले में अमेरिका टॉप पर है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक अमेरिका के पास सबसे ज्यादा 8,1335 टन सोना है। आपको बता दें कि 1968 से पहले अमेरिका के पास हमेशा 10 हजार टन से अधिक सोना रहा है जबकि 1952 में अमेरिका के पास 20 टन से अधिक सोना था।

जर्मनी का गोल्ड रिजर्व

जर्मनी का गोल्ड रिजर्व

अमेरिका के बाद जर्मनी दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा गोल्ड रिजर्व रखने वाला देश है। जर्मनी के पास आधिकारिक गोल्ड होल्डिंग 3,373 टन है। यूरोपीय देशों में जर्मनी के पास सबसे ज्यादा सोना है।

इटली का गोल्ड रिजर्व
 

इटली का गोल्ड रिजर्व

सोना रखने के मामले में इटली भी पीछे नहीं है। इस मामल में इटली तीसरे नंबर पर है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक इटली के पास विदेशी मुद्रा भंडार का 64 फीसदी सोना है। इटली के पास कुल 2,452 टन सोना है।

फ्रांस का गोल्ड रिजर्व

फ्रांस का गोल्ड रिजर्व

एक अन्य यूरोपीय देश और जर्मनी का पड़ोसी देश फ्रांस के पास 2,436 टन सोना है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक फ्रांस दुनिया में गोल्ड रिजर्व रखने के मामले में चौथे स्थान पर है। फ्रांस का यह सोना विदेशी मुद्रा भंडार का 60 फीसदी है।

चीन का गोल्ड रिजर्व

चीन का गोल्ड रिजर्व

फ्रांस के बाद चीन का नंबर है। सोना रखने के मामले में चीन दुनिया में 5वें नंबर पर है। चीन के पास कुल 1,838 टन सोना है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक चीन ने अपना गोल्ड रिजर्व बढ़ाने के लिए पिछले तीन साल में 600 टन सोना खरीदा है।

रूस का गोल्ड रिजर्व

रूस का गोल्ड रिजर्व

दुनिया का सबसे बड़ा देश रुस गोल्ड रिजर्व रखने के मामले में 6वें स्थान पर है। रूस के पास 1,842 टन सोना है। विदेश मुद्रा भंडार में रूस के कुल सोने का हिस्सा 13 फीसदी है।

स्विट्जरलैंड का गोल्ड रिजर्व

स्विट्जरलैंड का गोल्ड रिजर्व

इस लिस्ट में 7वें नंबर पर है स्विट्जरलैंड। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, स्विट्जरलैंड के पास कुल 1,040 टन सोना है। इस सोने की विदेशी मुद्रा में कुल हिस्सेदारी 6 फीसदी है।

जापान का गोल्ड रिजर्व

जापान का गोल्ड रिजर्व

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, जापान की ऑफिशियल गोल्ड होल्डिंग 765 टन है। वहीं, विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा 2.1 फीसदी है। 1950 में जापान के पास सिर्फ 6 टन सोना था। इसके बाद जापान ने लगातार सोने की खरीद की। साल 2011 में सुनामी और न्यूक्लियर प्लांट हादसे के बाद सरकार ने इकोनॉमी में 20 लाख करोड़ येन का फ्लो करने के लिए सोने की बिक्री की।

नीदरलैंड का गोल्ड रिजर्व

नीदरलैंड का गोल्ड रिजर्व

गोल्ड रिजर्व रखने के मामले में नीदरलैंड 9वें स्थान पर है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक नीदरलैंड के पास कुल 612 टन सोना है।

तुर्की का गोल्ड रिजर्व

तुर्की का गोल्ड रिजर्व

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक तुर्की इस लिस्ट में 10वें स्थान पर है। तुर्की ने पिछले दो वर्षों में अपना गोल्ड रिजर्व तेजी से बढ़ाया है। तुर्की ने वित्तीय वर्ष की हर तिमाही में गोल्ड रिजर्व में इजाफा किया है। 2015 की पहली तिमाही में तुर्की के पास 513 टन गोल्ड रिजर्व था जबकि मार्च 2018 तक तुर्की का गोल्ड रिजर्व 565 टन पहुंच गया है। आगे देखिए भारत के पास कितना है गोल्ड रिजर्व

 

भारत का गोल्ड रिजर्व

भारत का गोल्ड रिजर्व

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक भारत इस लिस्ट में टॉप-10 से बाहर हो गया है। वें स्थान पर है। भारत के पास आधिकारिक गोल्ड रिजर्व 558.1 टन है। भारत वर्तमान में सोने का सबसे बड़ा आयातक देश बन गया है। इससे पहले चीन सोने का सबसे आयातक देश था।

पाकिस्तान समेत अन्य दक्षिण एशियाई देशों का गोल्ड रिजर्व

पाकिस्तान समेत अन्य दक्षिण एशियाई देशों का गोल्ड रिजर्व

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के पास 64.5 टन सोना है, नेपाल के पास 36.3 टन, श्रीलंका के पास 22.1, म्यांमार के पास 7.3 टन और मॉरीशस के पास 3.9 टन सोना मौजूद है।

English summary

List of Top 10 Countries with Highest Gold Reserves

The top 10 countries with the largest gold holdings or Gold reserves, Read in hindi
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X