For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

करोड़ों EPF कर्मियों के खाते में बड़ी चूक, ऐसे सुधारें

By Ashutosh
|

करोड़ों EPF कर्मियों के खाते में बड़ी चूक का पता चला है। खुद राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने इस बात का खुलासा किया है। अच्छी बात ये है कि EPF कर्मी इस गलती या फिर कमी को दूर कर सकते हैं।

केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने बताया कि तमाम ईपीएफ कर्मियों के, नाम, जन्मतिथि, पिता के नाम आदि में गलती है। कर्मियों द्वारा दिए गए नाम रिकॉर्ड से मैच नहीं कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि करीब 8 करोड़ 38 लाख से ज्यादा कर्मचारियों की जन्म तिथि में गड़बड़ी है। जबकि 11 करोड़ से अधिक लोगों के खाते में पिता का नाम नहीं दर्ज है, इसके अलावा 7 करोड़ 83 लाख से अधिक ईपीएफ कर्मियों के खाते में डेट ऑफ ज्वाइनिंग नहीं दर्ज है।

आप भी चेक करें अपनी डिटेल्स
 

आप भी चेक करें अपनी डिटेल्स

अगर आपने भी अपने खाते में इस तरह की जानकारी नहीं अपडेट की है तो बिना समय गंवाए ये काम पूरा कर दीजिए। इन गड़बड़ियों को आप ऑनलाइन भी जाकर ठीक कर सकते हैं। अभी 5 करोड़ से अधिक कर्मचारी ईपीएफ में अंशदान दे रहे हैं। तमाम ऐसे कर्मचारी हैं जो जॉब बदलते रहते हैं या फिर जॉब छोड़ देते हैं। अब अगर वह अधूरी जानकारी देंगे तो उन्हें पीएफ की राशि निकालने में परेशानी आ सकती है।

कैसे ठीक करें

कैसे ठीक करें

ईपीएफ खाता धारक ये विवरण ऑनलाइन UAN पोर्टल के जरिए अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें UAN पोर्टल पर लॉगइन करना होगा। यहां लॉगिन करने के बाद आप आपको बाईं तरफ ऊपर की ओर मैनेज का विकल्प दिखेगा जहां जाकर आपको मोडिफाइ बेसिक डिटेल्स पर क्लिक करना होगा। यहां क्लिक करने के बाद आप जरूरी विवरण को टाइप करके अपडेट कर दीजिए।

जरूरी डिटेल्स अपडेट करें

जरूरी डिटेल्स अपडेट करें

यहीं से आप अपना ई-मेल एड्रेस, अपना फोन नंबर और बाकी डिटेल्स भी अपडेट कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप अपना नाम अपडेट कर रहे हैं तो आप इसे आधार कार्ड के अनुरूप भी दर्ज करें। अगर आपको नहीं पता है कि UAN के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें तो उसके बारे में हम आपको आगे बता रहे हैं।

UAN रजिस्ट्रेशन

UAN रजिस्ट्रेशन

सबसे पहले आपको https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ इस लिंक पर क्लिक करना होगा। लिंक खुल जाने के बाद आपको दायीं तरफ कुछ खाली बॉक्स दिख रहे होंगे जिसमें UAN और पासवर्ड दर्ज करने के लिए लिखा होगा। अगर आप पहली बार यूएएन पोर्टल पर आ रहे हैं तो आपको पीएफ बैलेंसे जानने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ लिंक खुल जाने पर दायीं तरफ नीचे एक्टिवेट UAN लिखा हुआ है जिस पर आपको क्लिक करना होगा।

जरूरी विवरण दर्ज करें

जरूरी विवरण दर्ज करें

इसके बाद आपको एक नई विंडो मिलेगी जिसमें आपको अपना यूएएन नंबर टाइप करना होगा। इसके अलावा आपको मेंबर आईडी, आधार आईडी या फिर पैन आई आदि नहीं टाइप करनी है। आपको अपना नाम टाइप करना होगा, इसके बाद जन्मतिथि जिसे आप कैलेंडर के जरिए दर्ज कर सकते हैं फिर मोबाइल नंबर और इमेल आईडी। इस पूरी प्रक्रिया के बाद कैप्चे वर्ड्स टाइप करना होगा। कैप्चे वर्ड्स वैसे ही लिखें जैसे कि बॉक्स में लिखे गए हों। फिर आपको ऑथराइजेशन कोड मिलेगा जो कि आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर आएगा।

OTP दर्ज करें

OTP दर्ज करें

आपके मोबाइल पर ऑथराइजेशन कोड आएगा वह ओटीपी होगा, ये ओटीपी पहले से ही निर्धारित बॉक्स में दर्ज होगा आपको सिर्फ ओटीपी की आईडी नीचे के बॉक्स में टाइप करनी होगी। जैसे ही आप सही आईडी टाइप करेंगे आपका यूएन नंबर एक्टिवेट हो जाएगा और इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपके यूएन नंबर का पासवर्ड रहेगा।

पासवर्ड सेट करें

पासवर्ड सेट करें

अब आपको फिर से एक बार यूएएन नंबर के होम पेज पर जाना होना जहां आपको दांयी तरफ दिख रहे बॉक्स में यूएएन नंबर के बॉक्स में 10 अंको का UAN नंबर दर्ज करना होगा। फिर आपको पासवर्ड टाइप करना होगा। पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए पहले ही भेज दिया गया था उसे ही टाइप करें। पासवर्ड जैसा है वैसा ही टाइप करें स्मॉल लेटर्स स्मॉल में और कैपिटल लेटर कैपिटल में। फिर कैप्शे वर्ड टाइप करके लॉगिन करें।

पासवर्ड बदल कर दोबारा सेट करें

पासवर्ड बदल कर दोबारा सेट करें

लॉगिन करने के बाद सबसे पहले अपना पासवर्ड बदलें। क्योंकि दिया गया पासवर्ड बहुत ही जटिल रहता है जिसे याद रखना आसान नहीं है। ऐसे में लॉगिन करने के बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा उसके बांयी तरफ अकाउंट सेटिंग का विकल्प दिया गया होगा वहां जाकर आप अपना पासवर्ड बदल सकते हैं।

UAN पासबुक से देखें अपना EPF बैलेंस

UAN पासबुक से देखें अपना EPF बैलेंस

पासवर्ड बदलने के बाद आपको दोबारा लॉगिन करना होगा, लॉगिन करने के बाद आप UAN कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, इसके अलावा व्यू में जाकर पासबुक देख सकते हैं। पासबुक देखने के लिए आपको https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login.jsp पर क्लिक करना होगा। आपको बता दें कि आप रजिस्ट्रेशन के तुरंत बाद पासबुक नहीं देख सकते इसके लिए आपको 4 दिन का वक्त लगेगा। इसलिए आप कुछ दिन के बाद पासबुक चेक करें।

English summary

Mistakes and mismatch of Details in EPF acounts, how to correct

Read Here Mistakes And Mismatch Of Details In EPF Accounts, How To Correct In Hindi
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X