For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

दिल्ली में इतना महंगा क्यों बिक रहा है डीजल?

By Ashutosh
|

दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम एक बार फिर बढ़ गए हैं। डीजल पेट्रोल के बढ़ते दाम से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डीजल महंगा होने के की वजह से रोजमर्रा के सामान, सब्जियां आदि महंगे हो सकते हैं।

 
दिल्ली में इतना महंगा क्यों बिक रहा है डीजल?

रिकॉर्ड स्तर पर डीजल के दाम

दिल्ली में डीजल के दाम अपने सर्वकालिक ऊंचाई पर है। दिल्ली में डीजल और पेट्रोल के दाम में 18 पैसे की बढ़त दर्ज की गई है। अब इस बढ़त के साथ ही दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 73.73 रुपए हो गई है जबकि डीजल के दाम 64.58 रुपए के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं।

 

डीजल पर ड्यूटी-वैट घटाने के कम हो सकती हैं कीमतें

डीजल पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी से केंद्र और राज्य दोनों ही सरकारों पर ड्यूटी कम करने का दबाव बढ़ेगा। अगर सरकारें डीजल पेट्रोल पर लगी ड्यूटी घटा दें तो लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है। आपको बता दें कि, पेट्रोलियम मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ते कच्चे तेल के दामों के मद्देनजर पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कटौती की मांग की थी, लेकिन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक फरवरी को बजट में उसकी इस मांग को नजरअंदाज कर दिया था।

उत्पाद शुल्क में 9 बार बढ़ोतरी

खबरों के मुताबिक, नवंबर, 2014 जनवरी, 2016 के दौरान वैश्विक स्तर पर तेल कीमतों में गिरावट के बावजूद वित्त मंत्री जेटली ने उत्पाद शुल्क में 9 बार बढ़ोतरी की है। सिर्फ एक बार पिछले साल अक्तूबर में इसमें दो रुपए लीटर की कटौती की गई। उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद केंद्र ने राज्यों से वैट घटाने को कहा था, लेकिन महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश ने ही ऐसा किया था। भाजपा शासित राज्यों सहित अन्य राज्यों ने केंद्र के इस आग्रह पर ध्यान नहीं दिया था।

वैश्विक स्तर पर कीमतों में वृद्धि

आपको बता दें कि, केंद्र सरकार ने अक्टूबर, 2017 में उत्पाद शुल्क में 2 रुपए लीटर की कटौती की थी। उस समय दिल्ली में पेट्रोल का दाम 70.88 रुपए लीटर और डीजल का 59.14 रुपए लीटर था, उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद 4 अक्टूबर, 2017 को डीजल 56.89 रुपए लीटर और पेट्रोल 68.38 रुपए लीटर पर आ गया था। हालांकि, वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढ़ने के बाद अब पेट्रोल, डीजल कीमतें कहीं अधिक हो चुकी हैं।

English summary

Diesel price hits all-time high, petrol prices highest in over 4 years

Diesel price hits all-time high, petrol prices highest in over 4 years
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X