For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

JIO का धमाका, प्रतिदिन 5GB डाटा मुफ्त, प्राइम मेंबरशिप 1 साल तक फ्री

By Ashutosh
|

31 मार्च खत्म होने से पहले रिलायंस जियो ने एक और बड़ा धमाका कर दिया है। जियो ने प्राइम मेंबरशिर को अगले एक साल के लिए फ्री में बढ़ा दिया है। साथ ही 1.5 जीबी की जगह 2 जीबी और 2 जीबी की जगह 3 जीबी, 3 जीबी की जगह 4 जीबी और 4 जीबी की जगह 5 जीबी डाटा प्रतिदिन देने का एलान किया है। आइए जानते हैं जियो के नए प्लान और प्राइम मेंबरशिप के बारे में विस्तार से।

क्या एयरटेल कर पाएगा जियो का मुकाबला?

क्या एयरटेल कर पाएगा जियो का मुकाबला?

सभी को पता है कि भारत की दो दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों के बीच पिछले 1 साल से प्राइस वॉर जारी है। जियो और एयरटेल लगातार अपने डाटा पैक्स सस्ते करके लोगों को अपनी तरफ खींचना चाह रहे हैं। रिलायंस जियो और एयरटेल के बीच पिछले एक साल जारी प्राइस वार में अब एक नया पन्ना जुड़ गया है। जियो से टक्कर लेने के लिए एयरटेल ने भी अपने डाटा प्लान में काफी सस्ते कर दिए हैं। आइए पहले एयरटेल का नया प्लान देख लेते हैं। एयरटेल ने अपने नए प्लान में 199, 349, 448 और 509 रुपए प्लान में बड़ा बदलाव किया है। इसमें सबसे प्रमुख है डाटा यूज में परिवर्तन। कंपनी ये बदलाव जियो से मुकाबला करने के लिए बदला है। पहले देखते हैं जियो के नए प्लान में क्या खास है फिर हम आगे आपको बताएंगे कि एयरटेल के 199 से लेकर 509 रुपए तक के प्लान के बारे में।

प्राइम मेंबरशिप के फायदे

प्राइम मेंबरशिप के फायदे

30 मार्च को जियो ने प्राइम मेंबरशिप को एक साल तक के लिए फ्री में बढ़ा दिया है। हालांकि जो भी नए ग्राहक जुड़ेंगे उन्हें प्राइम मेंबरशिप के लिए 99 रुपए चुकाने होंगे और जो ग्राहक पुराने हैं उन्हें सिर्फ प्लान का रीचार्ज करवाना होगा। जियो के प्राइम मेंबरशिप में ग्राहको ये निम्न सुविधाएं मिल रही हैं-

  • जियो प्राइम मेंबर्स को 20% से 50% अधिक वैल्यू का मिलना
  • 550+ लाइव टीवी चैनल
  • 6,000+ फिल्में
  • लाखों वीडियो / टीवी शो
  • 1.4+ करोड़ गाने
  • 5,000+ पत्रिकाएं
  • 500+ समाचार पत्र
  • MYJIO - डिजिटल गैटवे
  • 24 X 7 सेल्फ सर्विस और अकाउंट मैनेजमेंट
  • सभी जियो ऐप
  • बेस्ट डील और ऑफ़र
  •  

    जियो के प्लान्स

    जियो के प्लान्स

    जियो के प्लान 6 भागों में बंटे हुए हैं। इसमें पहला प्लान प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा प्लान का है, दूसरा प्लान प्रतिदिन 2 जीबी डाटा प्लान का है, तीसरा प्रतिदिन प्लान 3 जीबी डाटा प्लान का है, चौथा प्रतिदिन 4 जीबी डाटा प्लान का है और पांचवां प्रतिदिन 5 जीबी डाटा प्लान का है।

    जियो का 1.5 जीबी का प्लान

    जियो का 1.5 जीबी का प्लान

    1.5 जीबी के प्लान में चार तरह के रीचार्ज हैं जिनमें फ्री रोमिंग, फ्री कॉलिंग और 28 से लेकर 91 दिन की वैलिडिटी शामिल है। इसमें 149 रुपए के प्लान की वैलिडिटी 28 दिन, 349 रुपए के प्लान की वैलिडिटी 70 दिन, 399 रुपए के प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी और 449 रुपए का है। इन सभी प्लान में हर दिन 1.5 जीबी डाटा मिलेगा।

    जियो का 2 जीबी वाला प्लान

    जियो का 2 जीबी वाला प्लान

    जियो के 2 जीबी के प्लान में चार तरह के रीचार्ज हैं जिनमें फ्री रोमिंग, फ्री कॉलिंग और 28 से लेकर 91 दिन की वैलिडिटी शामिल है। इसमें 198 रुपए के प्लान की वैलिडिटी 28 दिन, 398 रुपए के प्लान की वैलिडिटी 70 दिन, 448 रुपए के प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी और 498 रुपए के प्लान में 91 दिन की वैलिडिटी है। इन भी प्लान में हर दिन 2 जीबी डाटा मिलेगा।

    जियो का तीन जीबी वाला प्लान

    जियो का तीन जीबी वाला प्लान

    तीन जीबी डाटा प्लान में सिर्फ एक रीचार्ज ऑफर है। इसमें 299 रुपए के रीचार्ज पर हर दिन 3 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन रहेगी।

    4 जीबी डाटा प्रति दिन का प्लान

    4 जीबी डाटा प्रति दिन का प्लान

    जियो का एक अन्य प्लान 4 जीबी डाटा प्रति दिन का प्लान है। ये 509 रुपए के रीचार्ज पर आपको मिल सकता है। इसमें हर दिन 4 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन रहेगी।

    5 जीबी डाटा प्लान

    5 जीबी डाटा प्लान

    इसके अलावा 5 जीबी डाटा प्लान भी है, ये प्लान 799 रुपए का है जिसमें हर दिन 5 जीबी डाटा मिलेगा और इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन तक रहेगी। इसके अलावा जियो के लॉन्ग टर्म प्लान भी हैं। अब आगे देखिए एयरटेल का डाटा प्लान।

    एयरटेल का 199 रुपए का प्लान

    एयरटेल का 199 रुपए का प्लान

    एयरटेल ने 199 रुपए अपने नए प्लान में डाटा यूज को बढ़ा दिया है। इसमें आपको 199 रुपए में 28 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 फ्री SMS और हर जिन 1.4 जीबी डाटा देने का एलान किया है।

    349 रुपए का प्लान

    349 रुपए का प्लान

    एयरटेल ने 349 रुपए प्लान में भी बड़ा बदलाव किया है। एयरटेल के 349 रुपए के रीचार्ज पर अब हर दिन 2.5 जीबी डाटा मिलेगा। ये प्लान सिर्फ 28 दिन के लिए ही है। ये प्लान उन लोगों के लिए ज्यादा कारगर है जो डाटा का प्रयोग बहुत करते हैं।

    399 रुपए का प्लान

    399 रुपए का प्लान

    एयरटेल का ये प्लान 399 रुपए के प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री रोमिंग और 100 SMS प्रतिदिन दिया जाएगा साथी हर दिन 1 जीबी डाटा की सुविधा भी मिलेगी। ये प्लान की वैलिडिटी 70 दिन के लिए होगी।

    448 रुपए का प्लान

    448 रुपए का प्लान

    एयरटेल के 448 रुपए के प्लान में आपको 82 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें आपको हर रोज 1.4 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री रोमिंग, 100 फ्री SMS की सुविधा मिलेगी।

    509 रुपए  का प्लान

    509 रुपए का प्लान

    एयर 509 रुपए के प्लान में आपको 100 SMS, फ्री रोमिंग, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 1.4 जीबी डाटा की सुविधा मिलेगी। इस प्लान की वैधता 90 दिन रहेगी।

    कौन है बेस्ट आप तय करें?

    कौन है बेस्ट आप तय करें?

    यहां हमने आपके सामने एयरटेल और जियो दोनों के लेटेस्ट प्लान की जानकारी दी है। अब आप अपने हिसाब से तय करें कि आपको एयरटेल का प्लान ज्यादा पसंद है या फिर जियो का।

English summary

JIO Extended Prime Membership Plan, Now Airtel or Jio which plan is better

JIO Extended Prime Membership Plan, JIO Extended Prime MemberShip Plan, Now Airtel or Jio which plan is better
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X