For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ट्रंप की धमकी से गिर गए अमेजन के 53 बिलियन डॉलर के स्‍टॉक

|

डोनाल्‍ड ट्रंप का असर दुनिया के सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी पर भी हुआ है। इसकी वजह है की अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की निजी बातचीत को सार्वजनिक कर दिया गया है। जिसमें ट्रम्‍प ने कहा है कि अमेजन अपने कारोबार से छोटे बिजनेस को नुकसान पहुंचा रही है, जिससे उसके खिलाफ 'ट्रैक्‍स ट्रीटमेंट जरुरी हो गया है। ट्रंप की इस बात से कुछ ही मिनटों में अमेजन कंपनी की मार्केट वैल्‍यू लगभग 45 अरब डॉलर घट गई।

 

ट्रैक्‍स ट्रीटमेंट पर हो रही है चर्चा

ट्रैक्‍स ट्रीटमेंट पर हो रही है चर्चा

आपको बता दें कि ट्रंप इस समय अपने कई दोस्‍तों के साथ अमेजन के टैक्‍स ट्रीटमेंट की चर्चा कर रहे हैं। सीएनबीसी की रिर्पोट के अनुसार अमेरिकी राष्‍टपति का कहना है कि अमेजन छोटे कारोबारियों को नुकसान पहुंचा रही है, जिसकी वजह से शॉपिंग माल्‍स रिटेलर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

पर्सनल वेल्‍थ पर भी पड़ा असर

पर्सनल वेल्‍थ पर भी पड़ा असर

जैसे ही ट्रंप की यह बात सार्वजनिक हुई अमेरिकी मार्केट खुलने के साथ ही अमेजन के शेयर 6 प्रतिशत गिरकर 1391 डॉलर पर आ गया, जिस कारण से उसके मार्केट कैपिटल में लगभग 45 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज की गई, लेकिन बाद में स्‍टॉक्‍स में कुछ रिकवरी दर्ज की गई। वहीं स्‍टॉक्‍स में गिरावट का असर अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की पर्सनल वेल्‍थ पर भी पड़ा।

एक बार और दिया था ऐसा ही झटका
 

एक बार और दिया था ऐसा ही झटका

इससे पहले ट्रंप ने एक बार और जेफ बेजोस की कंपनी को ऐसा ही झटका दिया था। डोनाल्‍ड ट्रंप ने कुछ महीने पहले कहा था कि ई-कॉमर्स कंपनी रिटेल इंडस्‍ट्री को नुकसान पहुंचा रही है और अमेरिका में जॉब लॉस की वजह बन रही है। उन्‍होंने जेफ बेजोस की मीडिया कंपनी अमेजन वॉशिंगटन पोस्‍ट पर भी कई बार हमला करते हुए अपनी बात कही है।

अब तक नहीं की है कोई कानूनी कार्रवाई

अब तक नहीं की है कोई कानूनी कार्रवाई

बता दें कि ट्रंप ने ट्रेजरी सेक्रेटरी स्‍टीवन म्‍यूशिन ने बीते साल जुलाई में संकेत दिए थे कि सरकार अमेजन की टैक्‍स कलेक्‍शन पॉलिसी जल्‍द ही कोई फैसला ले सकती है। म्‍यूशिन ने इस साल फरवर में कहा था कि अमेरिका सरकार को इंटरनेट ई-कॉमर्स पर सेल्‍स टैक्‍स लगाने पर विचार करना चाहिए। फिलहाल, अभी तक जेफ बेजोस के खिलाफ कोई फैसला नहीं लिया गया है।

English summary

Amazon lost 50 billion dollar because of Donald Trump

A report that Trump is "obsessed" with wanting to "go after" Amazon's tax treatment caused the online giant to tumble in market value Wednesday, losing tens of millions of dollars.
Story first published: Thursday, March 29, 2018, 13:19 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X