For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

दुनिया के 10 सबसे महंगे घर, अंबानी का एंटीलिया दूसरे नंबर पर

आपको यहां पर दुनिया के 10 सबसे महंगे घरों के बारे में बताएंगे, जिसमें की मुकेश अंबानी का एंटीलिया भी शामिल है।

|

दुनियाभर में ऐसे हजारों लाखों घर होंगे जिनकी कीमत न केवल आम आदमी की सोच से परे है बल्कि इनकी बनावट और उपयोग होने वाले सामान सबकुछ युनिक है। इन घरों को काफी मार्डन तकनीकि से बनाया गया है। दुनिया के सबसे अमीर घरों में मुकेश अंबानी का भी घर शामिल है। तो आइए आपको बताते हैं दुनिया के टॉप 10 सबसे महंगे घर और उनकी कीमत के बारे में।

 

बकिंघम पैलेस

बकिंघम पैलेस

ब्रिटेन के बकिंघम पैलेस की कीमत 1,560,000,000 डॉलर है। इसमें कुल 775 कमरे हैं। जिनमें 52 शाही बेडरुम हैं और 188 स्‍टाफ बेडरुम। तो वहीं इस शाही महल में ही 92 ऑफिस भी हैं। आपको बता दें कि यह 77 हजार वर्ग स्‍क्‍वायर मीटर में फैला हुआ है। यह पैलेस रानी एलिजाबेथ II का है, जो कि लंदन में स्थित है।

एंटीलिया

एंटीलिया

मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया 27 मंजिल का है जो कि मुंबई के अल्‍टामाउंट रोड पर स्थित है इसमें 168 कारें पार्क करने की व्‍यवस्‍था है। इसके छत पर तीन हेलीपैड भी हैं, 1 अबर डॉलर की लागत से बनने वाले इस 27 मंजिला आलीशान बंगले में मंदिर, बगीचा, होम थिएटर, हेल्‍थ सेंटर जैसी कई आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। यह 40,000 स्‍क्‍वायर फीट में बना है।

क्टिोरियन हाउस
 

क्टिोरियन हाउस

विक्‍टोरियन हाउस की कीमत 980 मिलियन डॉलर है। इस घर में जिम से लेकर सिनेमा तक की सुविधाएं मौजूद हैं। यह घर 5 मंजिल का है जिसके हर फ्लोर पर तमाम तरह की हाई टेक्‍नोलॉजी वाले इक्विपमेंट लगे हुए हैं। यह घर यूक्रेन की कारोबारी महिला एलेना फ्रांचुक का है।

सेवन द पिनेकल

सेवन द पिनेकल

अमेरिका के बर्फीले इलाके में बने इस घर की कीमत 944 मिलियन डॉलर है। इस घर में 123 कमरे हैं। 56 हजार क्‍वायर फिट में बने इस घर में स्‍की रिजॉर्ट भी है। यहां पर 10 शाही बेडरुम हैं, जिम और मसाज रुम भी हैं। यह घर इड्रा और टिम का है, जो कि रियल एस्‍टेट डेवलपर हैं।

मैसन DL Amity

मैसन DL Amity

इस घर को डोनाल्‍ड ट्रम्‍प ने 2008 में खरीदा था। यह घर अमेरिका के पाम बीच पर बना हुआ है, जिसे फ्रैंडशिप हाउस के नाम से जाना जाता है। इस घर में बुलेट प्रूफ विंडो लगी हुई हैं। 60 हजार स्‍क्‍वायर फिट में बने इस घर की कीमत 913 मिलियन डॉलर है।

अमेरिका का हाला रांच

अमेरिका का हाला रांच

अमेरिका के कॉलोराडो में बने इस घर को 2006 में सउुदी अरब के सुल्‍तान ने बेचा था। 15 शाही बेडरुम वाले इस घर की कीमत 821 मिलियन डॉलर है। यह घर 56 हजार स्‍क्‍वायर फीट में बना है।

विला लियोपोल्‍डा

विला लियोपोल्‍डा

फ्रांस में बने इस घर के मालिक रुसी अरबपति मिखाएल प्रोखोरोव हैं। इस घर की कीमत 457 मिलियन डॉलर है। यहां घर 29 हजार स्‍क्‍वायर फिट में फैला हुआ है जिसमें 11 बेडरुम और बाथरूम हैं।

इलिसन एस्‍टेट

इलिसन एस्‍टेट

इस घर की कीमत 200 मिलियन डॉलर है। यह घर कैलिफोर्निया में स्थित है। इस घर में टी हाउस, बाथ हाउस और एक तालाब भी स्थित है। इसके मालिक ऑरेकल कंपनी के को-फाउंडर लैरी एलिसन हैं।

पेंटहाउस

पेंटहाउस

6 हजार स्‍क्‍वायर फिट में फैले इस घर के सभी फ्लैट काफी महंगे हैं। यह घर बुलेट प्रूफ बना हुआ है। इस घर की कीमत 137 मिलियन डॉलर है।

बिल गेट्स का अनाडु

बिल गेट्स का अनाडु

कई सालों तक दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्‍ट में शामिल बिल गेट्स का यह घर है। जो कि वॉशिंगटन में स्थित है यहां पर 60 फीट का पूल बना हुआ है। इसमें अंडर वॉटर म्‍यूजिक सिस्‍टम भी है। इस घर की कीमत 125.5 मिलियन डॉलर है।

English summary

Top 10 Most Expensive Houses In The World

Here you will read about top 10 most expensive houses in the World.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X