For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

खुशखबरी: किसानों को जल्द ही 50% ज्यादा MSP का तोहफा दे सकती है मोदी सरकार

By Ashutosh
|

लागत से 50 फीसदी अधिक न्यूनतम समर्थन मूल्य का इंतजार कर रहे किसानों को सरकार जल्द राहत दे सकती है। फिक्की के एक कार्यक्रम में कृषि मंत्री ने कहा, 'यह सच है कि इससे सरकारी खजाने पर बोझ बढ़ेगा, लेकिन प्रधानमंत्री इससे चिंतित नहीं है। देश के किसानों और मजदूरों का इस देश के खजाने पर पहला हक है।'

किसानों को जल्द ही 50%ज्यादा MSP का तोहफा दे सकती है सरकार!

कृषि मंत्री का बयान

कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि सरकार जल्द नीति लाने वाली है जिससे किसानों को उत्पादन लागत से डेढ़ गुना समर्थन मूल्य मिलना सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा कि सरकारी थिंक टैंक नीति आयोग ने राज्यों के साथ मिलकर नीति मसौदा तैयार कर लिया है और इस पर और विचार करके जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा।

किन फसलों के MSP में होगी वृद्धि

मंत्री ने आश्वासन दिया कि जून में शुरू हो रहे 2018-19 खरीफ सीजन से पहले उन फसलों के न्यूनतम सर्थन मूल्य में वृद्धि होगी जिनके समर्थन मूल्य में 50 फीसदी का इजाफा नहीं हुआ है।

1.5 गुना ज्यादा MSP देने का एलान

उन्होंने यह भी कहा कि कुछ फसलों पर उत्पादन लागत से 50 फीसदी अधिक न्यूनतम समर्थन मूल्य पहले ही दिया जा रहा है। 2018-19 के बजट में सरकार ने उत्पादन लागत से 1.5 गुना अधिक न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की घोषणा की थी। सरकार 22 कृषि उत्पादों का मूल्य तय करती है।

किसानों के हितों की रक्षा होगी

कृषि मंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि कीमत न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम होने पर सरकार हस्तक्षेप करेगी और सरकारी खजाने पर बोझ पड़ने के बावजूद किसानों के हित की रक्षा की जाएगी।

English summary

Policy ensuring MSP 50% higher than production cost to come soon

The government will soon come out with a policy to ensure that farmers get the support price 1.5 times higher than the production cost.
Story first published: Friday, March 23, 2018, 19:09 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X