For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्या 1 लाख करोड़ के निवेश से सुधरेगी भारतीय रेल की दशा?

By Ashutosh
|

रेलवे में बदलाव के लिए सरकार की तरफ से हर तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। बीते दिनों भारतीय रेल की दशा सुधारने के लिए सरकार ने तमाम प्राइवेट कंपनियों और निवेशकों से हाथ मिलाया है। अब रेल मंत्री पीयूष गोयल रेलवे के पुनर्विकास कार्यक्रम के संबंध में योजनाकारों और आर्किटेक्टर्स से मिल रहे हैं। रेल मंत्री देश के 600 से अधिक रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प की योजना बना रहे हैं, जिसके लिए 1 लाख करोड़ रुपए के निवेश की जरूरत पड़ेगी। इस सिलसिले में हुई बैठक में 54 फर्मों के 101 पेशवर लोगों ने हिस्सा लिया। रेल मंत्री ने भारतीय रेल की वित्तीय स्थिति और जनता की भुगतान क्षमता को ध्यान में रखते हुए, कम कीमत पर जनता की यात्रा की आकांक्षाओं को पूरा करने वाले समाधान खोजने की आवश्यकता पर बल दिया।

 

1 लाख करोड़ रुपए की जरूरत

1 लाख करोड़ रुपए की जरूरत

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा "हम विशिष्ट भारतीय परिस्थितियों के अनुसार नये समाधान प्रदान करने पर काम करेंगे। मुझे विश्वास है कि हम अंततः दूसरे देशों से भी विशेषज्ञता साझा करने की स्थिति में होंगे"। रेल मंत्री ने देश के 600 रेलवे स्टेशनों की दशा को सुधारने के लिए 1 लाख करोड़ रुपए के निवेश की योजना को तैयार किया है।

स्टेशन पुनर्विकास कार्यक्रम
 

स्टेशन पुनर्विकास कार्यक्रम

बैठक का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों के विकास/पुनर्विकास में आने वाली समस्याओं और कठिनाइयों को समझना था। स्टेशन पुनर्विकास कार्यक्रम की भागीदारी में वास्तुविदों और योजनाकारों के सामने आ रही कठिनाइयों के साथ ही अन्य व्यापक मुद्दों पर चर्चा हुई। स्टेशन डिजाइन के विभिन्न दस्तावेजों में आवश्यक संशोधन। स्टेशन पुनर्विकास कार्यक्रम में सामान्य दिशा-निर्देश को भी लेना होगा। रेल मंत्री गोयल ने प्रतिभागियों को आश्वासन दिया कि जैसा कि आप सबों की इच्छा है उसी अनुसार अन्य श्रेणियों को भी सूची में सम्मिलित किया जाएगा, साथ ही वास्तुविदों का नाम पट्टिका में शामिल किया जायेगा।

युवा आर्किटेक्टर्स को योजना में शामिल किया जाएगा: रेल मंत्री

युवा आर्किटेक्टर्स को योजना में शामिल किया जाएगा: रेल मंत्री

रेल मंत्री ने आईआरएसडीसी को सलाहकारों की क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं क्योंकि स्टेशन विकास अभी तक एक नया क्षेत्र है। पीयूष गोयल ने यह भी कहा कि युवा वास्तुविदों और योजनाकारों को भी स्टेशन विकास कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा और उन्हें छोटे/सरल स्टेशनों पर लगाया जा सकता है।

600 रेलवे स्टेशन के विकास की योजना

600 रेलवे स्टेशन के विकास की योजना

रेल मंत्री ने याद दिलाते हुए कहा कि भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम लिमिटेड (आईआरएसडीसी) नोडल एजेंसी के रूप में पूरे देश में लगभग 600 प्रमुख रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का जिम्मा संभाल रही है। सभी हितधारकों से विचार-विमर्श के बाद भारतीय रेलवे के 635 स्टेशनों के विकास के लिए एक विचार प्रतियोगिता, 'जन' (संयुक्त कार्यवाही के माध्यम से स्टेशन संरक्षण पहल) 26 जनवरी 2018 से माईगोव (MyGov) पोर्टल पर शुरू किया है। इस तरह 1,00,000 करोड़ रुपये के बड़े निवेश का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा और इसमें ठेकेदारों तथा डेवलपर्स के अलावा इंजीनियर्स, योजनाकारों, वास्तुविदों एवं अन्य पेशेवरों की व्यापक भागीदारी की भी आवश्यकता है।

रेलवे की पहल

रेलवे की पहल

स्टेशनों के लिए योजना तैयार करने हेतु, आईआरएसडीसी ने कई पहल की है:

  • तीन रेलवे स्टेशनों नागपुर, ग्वलियर और बैयप्पनहल्ली के लिए अंतर्राष्ट्रीय डिजाइन प्रतियोगिता
  • आईआरएसडीसी ने बहु-अनुशासनात्मक टीमों के साथ अनुभवी सलाहकारों को सूचीबद्ध किया है
  • आईआरएसडीसी ने पेशेवरों को एक टोकन शुल्क के साथ रेलवे स्टेशनों के लिए अपने दृष्टिकोण साझा करने हेतु भी आमंत्रित किया है और इसके परिणामस्वरूप, 11 वास्तुविदों ने 74 रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए पंजीकृत कराया है।
  •  

    रेलवे ने मांगे सुझाव, 75 हजार के ईनाम का भी एलान

    रेलवे ने मांगे सुझाव, 75 हजार के ईनाम का भी एलान

    आईआरएसडीसी ने एक विचार प्रतियोगिता 'जन' (संयुक्त कार्यवाही के माध्यम से स्टेशन संरक्षण पहल) की शुरूआत की है जहां स्टेशन क्षेत्रों में "कम लागत वाली उच्च दृश्यता" वस्तुओं को लागू करने के लिए उपयोगकर्ता और युवा सोच को अपने विचारों को व्यक्त करने के लिए आमंत्रित किया है। इसके तहत अब तक लगभग 450 प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं। इस प्रतियोगिता में प्रविष्टियां जमा करने की अंतिम तारीख 26 मार्च 2018 है। विजेताओं को प्रमाणपत्र दिया जायेगा और योग्य विचार (आइडिया) को डिजाइन में सम्मिलित किया जायेगा। आईआरएसडीसी ने माईगोव (MyGov) पोर्टल के जरिए आईआरएसडीसी के लोगो और टैगलाइन के लिए भी प्रतियोगिता की शुरूआत की है। लोगो प्रतियोगिता के विजेता को 75,000 रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा और टैगलाइन के लिए भी 75,000 रुपये मिलेगा। प्रविष्टियां जमा करने की अंतिम तिथि 26 मार्च 2018 है।

Read more about: indian railway रेलवे
English summary

Indian Railways Need One Lakh Crore investments For Development

Railway Minister Piyush Goyal discuss issues related to Station Redevelopment Program Program worth Rs. One Lakh Crore investments,
Story first published: Wednesday, March 14, 2018, 12:24 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X