For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सेंसेक्स 61 अंक गिरकर, निफ्टी 5 अंक चढ़कर हुआ बंद

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,077.32 के ऊपरी और 33,722.96 के निचले स्तर को छुआ।

By Ashutosh
|

सोमवार को 611 अंक चढ़ कर बंद हुए शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 61.16 अंको की मामूली गिरावट दर्ज की गई वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक में 5.45 अंको की तेजी देखी गई। शेयर बाजार सेंसेक्स 33,856.78 पर और निफ्टी 10,426.85 पर बंद हुए।

30 में से 16 शेयरों में दिखी तेजी

30 में से 16 शेयरों में दिखी तेजी

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 99.72 अंकों की गिरावट के साथ 33,818.22 पर खुला और 61.16 अंकों या 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 33,856.78 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,077.32 के ऊपरी और 33,722.96 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी रही। एक्सिस बैंक 2.23 प्रतिशत, सनफार्मा 2.04 प्रतिशत, विप्रो 1.65 प्रतिशत, डॉ. रेड्डीज 1.60 प्रतिशत और भारती एयरटेल 1.22 प्रतिशत में सर्वाधिक तेजी रही।

TCS के शेयरों में 5 प्रतिशत गिरावट
 

TCS के शेयरों में 5 प्रतिशत गिरावट

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - टीसीएस 5.22 प्रतिशत, कोटक बैंक 1.46 प्रतिशत, कोल इंडिया 1.02 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.94 प्रतिशत और मारुति 0.66 प्रतिशत। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 160.98 अंकों की तेजी के साथ 16,108.27 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 199.07 अंकों की तेजी के साथ 17,403.29 पर बंद हुआ।

निफ्टी के 16 सेक्टर्स में रही तेजी

निफ्टी के 16 सेक्टर्स में रही तेजी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 31.9 अंकों की गिरावट के साथ 10,389.50 पर खुला और 5.45 अंकों या 0.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 10,426.85 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,478.60 के ऊपरी और 10,377.85 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के 19 में से 16 सेक्टरों में तेजी रही, जिनमें दूरसंचार 1.74 प्रतिशत, तेल एवं गैस 1.63 प्रतिशत रियलिटी 1.56 प्रतिशत, उपभोक्ता वस्तुएं 1.32 प्रतिशत और स्वास्थ्य सेवाएं 1.04 प्रतिशत शामिल रहे।

152 शेयरों के भाव रहे स्थिर

152 शेयरों के भाव रहे स्थिर

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में सूचना प्रौद्योगिकी 1.56 प्रतिशत, प्रौद्योगिकी 1.06 प्रतिशत और तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं 0.01 प्रतिशत शामिल हैं। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,705 शेयरों में तेजी और 993 में गिरावट रही, जबकि 152 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

English summary

Sensex drops 61.16 pts in late sell-off; TCS falls 5%

The benchmark BSE Sensex gave up its early gains to close lower by 61.16 points at 33,856.78,
Story first published: Tuesday, March 13, 2018, 18:51 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X