For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एक चाय बेचकर PM बना, दूसरा बना करोड़पति

By Ashutosh
|

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने की कहानी पूरी दुनिया जानती है। कैसे पीएम मोदी ने संघर्ष करके एक चाय वाले से लेकर एक पीएम तक का सफर तय किया है ये भी लोगों को मालूम है। पर अब ऐसे ही एक और चाय वाले की कहानी पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है। ये चाय वाला पीएम पद के लिए दावेदारी तो नहीं कर रहा है लेकिन चाय बेचकर करोड़पति जरूर बन गया है।

 

पुणे का करोड़पति चायवाला

पुणे का करोड़पति चायवाला

आईटी हब में शुमार हो चुके पुणे के वो युवा जो बड़ी-बड़ी नामी कंपनियों में काम करते होंगे वो आज पुणे के एक चायवाले से ना चाहते हुए भी रश्क कर रहे होंगे। जाहिर है अगर कोई चाय बेचने वाला हर महीने के 12 लाख रुपए कमाएगा तो किसी भी आम नौकरीपेशा को उससे जलन हो सकती है।

12 लाख रुपए महीने की कमाई

12 लाख रुपए महीने की कमाई

पुणे के ये चाय वाले हैं नवनाथ येवले। पेशे से ये चाय की दुकान चलाते हैं जो कि पुणे में बहुत फेमस है। नवनाथ येवले हर महीने चाय बेचकर 10-12 लाख रुपए कमा लेते हैं।

'येवले टी हाउस' बनेगा ब्रांड
 

'येवले टी हाउस' बनेगा ब्रांड

पुणें में येवले टी-हाउस काफी प्रसिद्ध है। नवनाथ ने मीडिया एजेंसियों को दिए इंटरव्यू में बताया है कि वह जल्द ही इस नाम को ब्रांड बनाने की तरफ बढ़ रहे हैं।

तमाम लोगों को दिया रोजगार

तमाम लोगों को दिया रोजगार

उन्होंने बताया कि इस कारोबार में तमाम लोगों को रोजगार मिला है, जिससे वह काफी खुश हैं। आपको बता दें कि येवले टी हाउस की पुणे में तीन शाखाएं हैं और हर शाखा में 12 कर्मचारी काम करते हैं।

अंतरराष्ट्रीय ब्रांड बनाने की योजना

अंतरराष्ट्रीय ब्रांड बनाने की योजना

नवनाथ येवले ने बताया कि वह जल्द ही येवले टी हाउस को अंतरराष्ट्रीय ब्रांड बनाने जा रहे हैं। नवनाथ अपनी नई योजना के अंतरगत येवले टी हाउस की 1000 शाखाएं खोलने की योजना पर भी काम कर रहे हैं।

ऐसे आया आइडिया

ऐसे आया आइडिया

नवनाथ येवले को ये आइडिया बहुत पहले ही समझ में आ गया कि भारत का कोई भी कोना हो वहां लोगों को चाय बहुत पसंद है। इसलिए उन्होंने एक बिजनेस प्लान तैयार किया और चाय की शॉप शुरु की।

बड़े लक्ष्य पर नजर

बड़े लक्ष्य पर नजर

आज नवनाथ ने अपने साथ-साथ 36 अन्य लोगों को भी रोजगार दिया हुआ है। नवनाथ जल्द ही हजारों अन्य युवाओं को भी रोजगार देने की योजना पर काम कर रहे हैं।

हजारो युवाओं को रोजगार देने की कोशिश

हजारो युवाओं को रोजगार देने की कोशिश

अगर वह पुण की ही तर्ज पर हर शाखा में कर्मचारियों को रखते हैं तो तकरीबन 12 हजार के आस-पास लोगों को वह रोजगार प्रदान कर सकते हैं।

युवाओं के लिए बने प्रेरणा

युवाओं के लिए बने प्रेरणा

नवनाथ येवले आज तमाम युवाओं के लिए प्रेरणा बने हुए हैं जो अपने पैरों पर खड़ा होकर कुछ करना चाहते हैं। चाय बेचकर करोड़ों की कमाई करने वाले नवनात ने ये साबित कर दिया है कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है।

English summary

Success Story Of Navnat Yewle, Who Become Crorepati By Selling Tea

Success Story Of Navnat Yewle, Who Become Crorepati By Selling Tea
Story first published: Monday, March 5, 2018, 13:09 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X