For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अब 10 नहीं 13 नंबर का होगा आपका मोबाइल नंबर

मोबाइल नंबर जो कि अब तक सिर्फ 10 नंबर के हुआ करते थे वो अब 13 अंकों के होंगे।

By Pratima
|

मोदी सरकार के आने के बाद पूरे भारत देश में लगभग हर चीजों में बदलाव आया है। फिर चाहे वो करेंसी को लेकर हो या टैक्‍स चोरी और भ्रष्‍टाचार को रोकने को लेकर हो। पिछले दो सालों में सैकड़ों बदलाव देशवासियों ने देखा होगा। अब एक नई खबर आ रही है कि मोबाइल नंबर जो कि अब तक सिर्फ 10 नंबर के हुआ करते थे वो अब 13 अंकों के होंगे। यह क्‍या मामला है आइए विस्‍तार से जानते हैं।

 

बीएसएनएल ने शुरु कर दी तैयारी

बीएसएनएल ने शुरु कर दी तैयारी

केंद्रीय संचार मंत्रालय ने सभी राज्‍यों को यह निर्देश दिया है कि अब मोबाइल नंबर में बदलाव किया जाए उन्‍हें 10 अंकों के बजाय 13 अंकों में बदला जाए। ऐसा माना जा रहा है कि पिछले दिनों दिल्‍ली में हुई एक बैठक में यह फैसला लिया गया है। बीएसएनएल ने तो इसकी तैयारी भी शुरु कर दी है।

1 जुलाई से होगी शुरुआत

1 जुलाई से होगी शुरुआत

मोबाइल नंबर के तब्‍दीली का काम 1 जुलाई से शुरु होने का अनुमान है। तो वहीं इस काम को पूरे करने की डेडलाइप 31 दिसंबर 2018 रखी गई है। अब देखना यह है कि क्‍या दी गई डेडलाइन पर पूरा होता है या फिर इसमें कई साल लगते हैं।

1 अक्‍टूबर से माइग्रेट होंगे नंबर
 

1 अक्‍टूबर से माइग्रेट होंगे नंबर

सरकार के टेलीकॉम विभाग के अनुसार वर्तमान में सभी 10 अंकों वाले मोबाइल नंबर 1 अक्‍टूबर 2018 से 13 अंकों वाले नंबर में माइग्रेट होने शुरु होंगे। यह प्रक्रिया 31 दिसंबर तक पूरी हो जाएगी। फिलहाल, यह नहीं बताया गया है कि 13 अंकों के मोबाइल नंबर में कंट्री कोड जैसे +91 भी शामिल होगा के नहीं।

तो इस कारण बदले जाएंगे नंबर

तो इस कारण बदले जाएंगे नंबर

सरकार के इस नए डिसीजन की वजह यह मानी जा रही है कि अब नए मोबाइल नंबर की सीरीज टेलीकॉम कंपनियों के पास नहीं बची है। इसका मतलब यह हुआ की 10 अंकों की सीरीज लगभग पूरी हो चुकी है। ऐसे में अब इन नंबरों को 13 अंकों का करके सभी यूजर्स के नंबर्स को अपग्रेड किया जाएगा।

English summary

Mobile Number Going To Change 13 Digit From 10 Digit

Here you will know the reason to changing mobile number digit from 10 to 13.
Story first published: Wednesday, February 21, 2018, 15:10 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X