For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अब अमेजन भारत में बेचेगी फूड आइटम

By Pratima
|

बिग बास्‍केट और ग्रूफर्स की तरह अब ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन भी भारत में अपने फूड आइटम बेचने को तैयार हो गई है। या फिर कहें कि महाराष्‍ट्र के मेट्रो शहर पुणे से इसकी शुरुआत भी हो चुकी है। इकोनॉमिक्‍स टाइम्‍स की रिर्पोट के अनुसार फूड प्रोडक्‍ट अमेजन रिटेल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा बेचे जा रहे हैं। जल्‍द ही कंपनी अपने फूड रिटेलिंग का कारोबार देश भर में फैलाएगी। उनके अनुसार, इसमें करीब एक तिमाही का समय लग सकता है।

पिछले साल मिली थी इजाजत

पिछले साल मिली थी इजाजत

आपको बता दें कि अमेजन को पिछले साल ही सरकार से इस वेंचर में 500 डॉलर मिलियन निवेश करने की इजाजत मिली थी। कंपनी ने ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल्‍स के जरिए स्‍थानीय कंपनियों द्वारा बनाए और पैक किए गए फूड प्रोडक्‍ट्स बेचने की इजाजत मांगी थी।

सिर्फ फूड प्रोडक्‍ट्स के लिए किया है आवेदन

सिर्फ फूड प्रोडक्‍ट्स के लिए किया है आवेदन

सरकार ने साल 2016 में रोजगार और कारोबार को बढ़ावा देने के लिए फूड प्रोसेसिंग कारोबार में 100 प्रतिशत एफडीआई की इजाजत दी थी। सिर्फ फूड प्रोडक्‍ट्स के लिए आवेदन वाली अमेजन इकलौती विदेशी कंपनी बन चुकी है।

केंद्रीय मंत्री ने किया था रोड शो

केंद्रीय मंत्री ने किया था रोड शो

आपको ज्ञात हो तो 2016 में सरकार ने फूड-ओनली रिटेल में 100 प्रतिशत एफडीआई को हरी झण्‍डी दिखाई थी। उस समय केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने लंदन में दो रोड शो किए थे। इसके जरिए वो टेस्‍को और मार्क्‍स एंड स्‍पेंसर जैसी विदेशी कंपनियों को लुभाना चाहती थीं।

वॉलमार्ट हमेशा दूर रहा फूड बिजनेस से

वॉलमार्ट हमेशा दूर रहा फूड बिजनेस से

ग्‍लोबल रिटेलर वॉलमार्ट इस सेगमेंट से हमेशा ही दूर रहा है। कंपनी का कहना है कि इस करोबार में मार्जिन काफी कम है और ऐसे में वेंचर्स के बजाय नॉन-फूड आइटम जैसे साबुन, शैम्‍पू आदि का स्‍टॉक जमा करने की इजाजत दी जानी चाहिए।

Read more about: amazon अमेजन
English summary

Now Amazon Is Ready To Sell Their Food Items In India

Amazon is starting selling food products in India.
Story first published: Monday, February 19, 2018, 16:22 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X