For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

PNB फर्जीवाड़े में UBI का भी 30 करोड़ डॉलर फंसा

By Ashutosh
|

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के 11,400 करोड़ रुपये के घोटाले में सार्वजनिक क्षेत्र के ही यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का भी 30 करोड़ डॉलर यानी करीब 1,915 करोड़ रुपये फंसा हुआ है। हालांकि यूनियन बैंक का दावा है कि उसका पैसा सुरक्षित है और वह इसे वसूल कर लेगी।

PNB फर्जीवाड़े में UBI का भी 30 करोड़ डॉलर फंसा

कल देर रात शेयर बाजार को दी जानकारी में यूनियन बैंक ने कहा, ''हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि बैंक ने पंजाब नेशलन बैंक को वचनबद्धता पत्रों (एलओयू) के दबले अपनी विदेशी शाखाओं के माध्यम से रिण सहयोग करता रहा है जिनके बारे में पता लगा है कि ये संदेश अनधिकृत स्विफ्ट संदेशों के माध्यम से जारी किए गए थे।''

बैंक ने बताया कि जोखिम सहभागिता के तहत उसने एक्सिस बैंक से कुछ 'बायर्स क्रेडिट' (आयातक को विदेशी बैंक से प्राप्त अल्पकालिक उधार की सुविधा) भी खरीदी थी। इस तरह के सौदों के जरिए आयातक एक बैंक की ओर से जारी वचनबद्धता पत्र के आधार पर विदेश में देश के दूसरे बैंक की साखाओं से कर्ज हासिल करते रहते हैं।

नीरव मोदी धोखाधड़ी मामला सामने आने के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के शेयर में आज लगातार तीसरे दिन गिरावट का रुख देखा गया। उल्लेखनीय है कि हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक में 11,400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का खुलासा हुआ है।

शुरुआती कारोबार में पीएनबी का शेयर आज बीएसई और एनएसई पर लगातार तीसरे दिन गिर गया। बीएसई पर यह 3.27% गिरकर 124.15 रुपये प्रति शेयर रहा। इसी प्रकार एनएसई पर यह 123.40 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया।

English summary

Union Bank claims $300 million exposure to LoUs issued by PNB

State-run lenders SBI and Union Bank of India said they had an exposure of at least $200 million each to the fraudulent transactions at PNB involving Nirav Modi-helmed companies.
Story first published: Friday, February 16, 2018, 23:44 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X